आयुष दर्पण

स्वास्थ्य पत्रिका ayushdarpan.com

इंटरनेशनल कांफ्रेंस आन आयुर्वेद-23/24 दिसंबर ,कोलकाता 

1 min read
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

  आयोजक-अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद, कोलकाता एवं आयुष दर्पण फाउंडेशन 

इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के द्वारा आयुर्वेद के चिकित्सकों के साथ देश के नीति निर्धारकों को एक साथ जोड़ा जाएगा,ताकि आयुर्वेद की चिकित्सा विधा को सस्ती,सुलभ और वैज्ञानिक रूप से जन सुलभ बनाया जा सके।

विशेषज्ञों जिनकी सहमति आ चुकी है- उत्तराखंण्ड से पद्मश्री वैद्य बालेन्दु प्रकाश, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ-प्रोफेसर सुनील जोशी,डॉ  ए.के.एस रावत (वरिष्ठ वैज्ञानिक सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ) इसके अलावा मॉरीशस  से भी आयुर्वेद विशेषज्ञों  के भाग  लेने की सम्भावना है ।कोलकाता चेम्बर आफ कॉमर्स के साथ साथ केंद्रीय आयुष मंत्री श्री पद नाईक जी के भी कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र के लिए आमंत्रित किया गया है ।

👉कांफ्रेंस् में मर्म चिकित्सा का एक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें चिकित्सकों के साथ साथ(पश्चिम बंगाल) कोलकाता  के विभिन्न रोगियों को सीधे लाभ मिलेगा।

कांफ्रेंस पंजीयन शुल्कस्टूडेंट्स के लिए 20 नवम्बर 2017 से पूर्व 2500 ₹ 20  नवम्बर    2017 के3 बाद 3000 रुपये मात्र।उक्त शुल्क में दो दिन के रहने-खाने की व्यवस्था रहेगी)      रजिस्ट्रेशन सीधे अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के खाते संख्या 00260100005657 ,बैंक आफ बड़ौदा,बारबोर्न रोड शाखा, कोलकाता-700001,आईएफएस सी कोड -BARBOBRABOU में जमा किया जा सकता है एवं सूचना kbsibghania@gmail.com मो 09830244314 पर दी जा सकती है।     

  सम्पर्क करें –श्री के.बी.सिंघानिया ,सेक्रेटरी, एआरएसपी-वेस्ट बंगाल चेप्टर

-ईमेल singhaniakb@gmail.com 

मोबाइल 098390244314     

पता-309,बी .बी.  गांगुली मार्ग,फर्स्ट फ्लोर,रूम नम्बर 10,कोलकाता-700012 

Facebooktwitterrssyoutube
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2019 AyushDarpan.Com | All rights reserved.