आयुष दर्पण

स्वास्थ्य पत्रिका ayushdarpan.com

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

हाल के दिनों में औषधीय पौधों के गुणों पर कई नए शोध सामने आये हैं Iमुलेठी जिसे ‘लिकोरिस’ के नाम से भी जाना जाता है पर दो वैज्ञानिक शोध रेप्रोडकटिव टोक्सिकोलोजी एवं प्लांट जर्नल मे प्रकाशित हुए हैं Iरेप्रोडकटिव टोक्सिकोलोजी में प्रकाशित शोध निष्कर्षों के अनुसार मुलेठी में पाया जानेवाला आएसोलिक्व्रीटीजेनिन चूहों की ओवरी में सेक्स हारमोन के प्रोडक्शन को बाधित कर देता है यह इस रसायन के ओवरी पर होनेवाले प्रभावों पर किया गया पहला अध्ययन है Iवैज्ञानिकों की मानें तो मुलेठी में पाए जानेवाले इस रसायन जिसे ‘आईसो ” नाम दिया गया है के अत्यधिक एक्सपोजर से सेक्स हारमोन प्रोडक्शन के लिए उत्तरदायी मुख्य जीन का एक्सप्रेशन कम हो जाता है फलस्वरूप टेस्टिसटीरोन को एरोमेटज़ में बदलनेवाले एन्जाईम एरोमेटेज की मात्रा 50 प्रतिशत से भी नीचे चली आती है I इस हारमोन की कमी होने से प्रजनन क्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ता है I एस्ट्रोजन की उचित मात्रा स्वस्थ मस्तिष्क,स्वस्थ हड्डियों एवं ह्रदय के लिए आवश्यक है अतः इसके स्तर में आयी लगातार कमी का दुष्प्रभाव इन अंगों पर पड सकता है Iएस्ट्रोजन की 50 प्रतिशत की मात्रा से अधिक आयी कमी मनुष्य की प्रजनन क्षमता पर भी प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न कर सकती है I जापान के वैज्ञानिकों ने भी चीन में पायी जानेवाली मुलेठी की प्रजाति ग्लाईसीराईजा यूरेलेंसिस के जीनोम को डीकोड करने का दावा किया है I मुलेठी की इस प्रजाति में उच्च मात्रा में ग्लाईसीराईजिन पाया जाता है जिसे एंटी-एलर्जिक,एंटी-वाईरल,एंटी-कैंसर गुणों के कारण चाईनीज ट्रेडिशनल मेडिसिन में प्रयोग किया जाता रहा है I भारत में भी आयुर्वेद के विशेषज्ञं मुलेठी का औषधीय प्रयोग सदियों से करते आ रहे हैं I

Facebooktwitterrssyoutube
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

1 thought on “मुलहठी पर आयी नयी शोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2019 AyushDarpan.Com | All rights reserved.