कोलकाता में आयोजित होने जा रहा है मर्म चिकित्सा वर्कशाप एवं शिविर
1 min readपिछले 2 वर्षों की भांति नये वर्ष 2020 के 4 और 5 जनवरी को कोलकाता की साल्ट लेक सिटी में दो दिवासीय मर्म चिकित्सा शिविर एवं वर्कशाप का आयोजन किया जाने वाला है।इस वर्कशाप को लायनेस क्लब आफ हावडा, आयुष दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट मिल कर आयोजित कर रहे रहें ।शिविर के मुख्य कार्डीनेटर डॉ ए के जैन के अनुसार पिछले दो वर्षों से लगातार आयुष दर्पण फाउंडेशन कोलकाता में इस प्रकार के वर्कशाप आयोजित करता रहा है जिसमे पश्चिम बंगाल के तत्कालीन राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित नेपाल के काउंसल जनरल उपस्थित रहे थे।इस वर्ष भी मास्टर ट्रेनर डॉ नवीन जोशी द्वारा चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।मर्म चिकित्सा विभिन्न प्रकार के दर्द में तत्काल राहत देनेवाली चिकित्सा पद्धति है।इससे रोग निवारण सहित स्वास्थ्य संरक्षण दोनों ही उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सकती है।इस वर्कशाप से संबंधित अधिक जानकारी के लिये गूगल फार्म लिंक पर क्लिक करें https://forms.gle/CemBsmFN7YAZnT8P7