आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करेगा भविष्य में होनेवाले हृदय रोगों के प्रति सचेत

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर अब भविष्य में होनेवाले रोगों की जानकारी ली जा सकेगी।गूगल जल्द ही आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के आधार पर लोगों में भविष्य में होनेवाले हृदय के गंभीर रोगों के प्रति जनसामान्य को सचेत करेगा।गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि लोगो की आंखों को स्कैन कर भविष्य में होनेवाले रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी।गूगल ऐसे केंद्रों को विकसित कर रहा है जहां यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस ने कई क्षेत्रों को प्रभावित किया है अब हेल्थ केयर सेंटर में भी एआई का प्रयोग भविष्य में देखा जा सकेगा।सुंदर पिचाई ने बताया कि भारत स्थित अरविंद एवं शंकर नेत्रालय में डायबेटिक रेटीनोपैथी में किये गए एआई बेस्ड रिसर्च के परिणाम अत्यंत उत्साहवर्धक रहे हैं।अब इसी एआई आधारित रेटिनल स्कैन का प्रयोग कर प्रशिक्षित चिकित्सक भविष्य में होनेवाले हृदय रोगों की संभावनाओं का पता लगा पाएंगे।यह एआई आधारित स्कैन किसी भी रोग की स्थिति में रोगी के अन्य गंभीर परिणामों का आंकलन समय रहते प्रस्तुत कर पायेगा। पूरी जानकारी के लिये वीडियो देखें।