आस्ट्रेलिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

केनबरा, 21 जून (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया में रविवार को हजारों लोगों ने प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजनों में हिस्सा लिया।
समाचार चैनल ‘एबीसी’ के मुताबिक, योग दिवस का विचार सर्वप्रथम भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था। मोदी स्वयं भी योग करते हैं, उन्होंने पिछले साल नवंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में योग के लाभ के बारे में बात की थी।
आस्ट्रेलिया की राजधानी केनबरा में योग गुरु डेरल अलेक्जेंडर ने पुराने संसद भवन के ईस्ट-वेस्ट लॉन में व्यापक स्तर पर योग सत्र का संचालन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन योग मंदिर संस्थान ने किया था।
सिडनी में योग प्रशिक्षकों ने बांदी समुद्र तट पर योग के विभिन्न सत्र आयोजित किए। इस कार्यक्रम को संयुक्त राष्ट्र विश्व योग दिवस आस्ट्रेलिया ने आयोजित किया था।
योग आस्ट्रेलिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्यामला बेनाकोविक ने कहा कि आस्ट्रेलिया में योग अधिक लोकप्रिय हो रहा है।
उन्होंने कहा, “ऐसे कई शोध और अध्ययन हैं, जिनसे पता चलता है कि योग के बहुत फायदे हैं। यह हर आयु वर्ग के लोगों, बच्चों से वरिष्ठ नागरिक तक के लिए लाभकारी है।”
योग शिक्षक और पूर्व होटल व्यवसायी बेट कालमैन (89) अपने अच्छे स्वास्थ्य का श्रेय अनुशासन को देती हैं। उनका कहना है, “मुझे कभी सिदर्द और सर्दी नहीं हुई।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।