आयुष दर्पण

स्वास्थ्य पत्रिका ayushdarpan.com

ढाका में आयोजित कार्यक्रम का सहयोगी बनेगा आयुष दर्पण

आयुष एक्सपो ढाका ,बांग्लादेश
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

आयुर्वेद को भारत एवं दुनिया के देशों ने प्रचारित और प्रसारित करने की आयुष मंत्रालय,स्वास्थ्य मंत्रालय ,इंडियन चेम्बर आफ कॉमर्स के संयुक्त प्रयास से 12 और 14 फरवरी को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित होने वाले कार्यक्रम बिम्सटेक ट्रेडिशनल आयुष एक्सपो का सहयोगी बनेगा आयुष दर्पण।इस पोर्टल के कार्यकारी संपादक डॉ नवीन जोशी के अनुसार उन्हें इस संबंध में आयुवार्ता प्रबोधिनी ट्रस्ट के डॉ विजय कुशवाहा एवं डॉ उदय कुलकर्णी का संयुक्त पत्र प्राप्त हुआ है तथा प्रचार प्रसार के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई है ।बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित होनेवाला यह अपनी तरह का पहला आयुष एक्सपो है जिसमे आयुर्वेद और संबधित उत्पादों से वहां के लोगों को परिचित कराया जाएगा।इस एक्सपो में बिम्सटेक आयुष एक्सपो नामसे एक अलग प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है ।इस एक्सपो में क्रेता विक्रेताओ की मीटिंग के अलावा आयुर्वेद के क्षेत्र में कार्य कर रहे मूर्धन्य विद्वानों द्वारा पंचकर्म, अग्निकर्म,जलौकावचारण, मर्म चिकित्सा,नाड़ी विज्ञान,विद्धाग्नि पर प्रेक्टिकल वर्कशाप भी आयोजित किये जायेंगे। एक्सपो की जानकारी के लिये आयुष दर्पण की हिंदी और अंग्रेजी पोर्टल पर विजिट करें या +919410379397 पर व्हाट्सअप करें।

About The Author

Facebooktwitterrssyoutube
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

©2025 AyushDarpan.Com | All Rights Reserved.