आयुष दर्पण

स्वास्थ्य पत्रिका ayushdarpan.com

उत्तराखण्ड सरकार की अभिनव पहल:आयुष सेक्टर में उद्योग लगाने पर मिलेगी सब्सिडी

1 min read
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

प्रदेश में आयुष को बढ़ावा देने के लिये त्रिवेंद्र सरकार द्वारा आयोजित इन्वेस्टर समिट के नतायज अब सामने आने लगे हैं ।राज्य सरकार ने पहाड़ों में वेलनेस सेंटर,रिसोर्ट,पंचकर्म केंद्र और फार्मेसी लगाने के लिये उद्योगपतियों को सब्सिडी देने को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है।  प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में आयुष वेलनेश सेंटर,रिसॉर्ट और फार्मा इंडस्ट्री लगने से उत्तराखण्ड में आयुर्वेदको नई पहचान मिलेगी साथ ही पर्यटन का भी विकास होगा।
आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रो में आनेवाला निवेश रोजगार के और अधिक साधन पैदा करेगा जिससे क्षेत्र में पलायन की समस्या से निजात मिलेगी।आयुष सचिव श्री आर.के .सुधांशु ने बताया कि प्रदेश के आयोजित इन्वेस्टर समिट के बाद कुल 1751 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आये जिनपर एमओयू के तहत हस्ताक्षर हो चुके हैं जिनमे 250 करोड़ के प्रस्ताव पर निवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिनके तहत रामनगर और मसूरी में वेलनेस सेंटर बनाये जा रहे हैं।आयुष विभाग उत्तराखंड सरकार इस क्षेत्र में निवेशकों को प्रोत्साहन देने हेतु डेढ़ करोड की सब्सिडी देगा। इन्वेस्टर समिट में पहाड़ी क्षेत्रों में निवेश की श्रेणी बनाई गई है जिसे ए, बी ,बी प्लस,सी एवं डी में बांटा गया है।

Facebooktwitterrssyoutube
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2019 AyushDarpan.Com | All rights reserved.