देहरादून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जोरों पर

21 जून को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जोरों पर है।इस बार भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लगभग 60 हजार योग साधकों के साथ एफआरआई मैदान में योग करेंगे।इस कार्यक्रम को सेटेलाईट इमेजिंग द्वारा समूचे विश्व में प्रसारित किया जाएगा।हाल ही इसकी तैयारियों का एक कर्टेन रेजर कार्यक्रम ओएनजीसी अंबेडकर मैदान में स्वामी रामदेव द्वारा योग प्रोटकोल का अभ्यास द्वारा प्रारम्भ कराया गया।इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,केंद्रीय आयुष मंत्री श्री पद यशो नायक ,केंद्रीय आयुष सचिव पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा,प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ हरकसिंह रावत,परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि,उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्विद्यालय के कुलपति डॉ अभिमन्यु कुमार,श्री हरबंश कपूर,आचार्य बालकृष्ण, प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार,आयुष सचिव श्री सुधांशु आदि अनेक गणमान्य अतिथियों ने एक साथ योग के प्रोटकोल का अभ्यास किया।कार्यक्रम का संचालन आयुर्वेद एवं यूनानी सेवा विभाग के निदेशक प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी ने किया। 21 जून के कार्यक्रम के लिये लोगों में है अपार उत्साह,उत्तराखंड शासन द्वारा लोगो को परेशानी से बचाने के लिये ई गेट पास की व्यवस्था की गई है जिसका लिंक है https://egatepass-uk.in/yoga_pass.php