उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय द्वारा शुरू की गई हर घर आयुर्वेद मुहिम
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय द्वारा हर घर आयुर्वेद मिशन की शुरुआत

उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्विद्यालय हर्रावाला देहरादून द्वारा अंगीकृत गांव कुँवावाला में आज एक विशाल स्वर्णविन्दु प्राशन एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।पुष्य नक्षत्र के अवसर पर स्वर्ण बिंदु प्राशन का बच्चो की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका है यह शोध से सिद्ध हो चुका है।आयुर्वेद विश्विद्यालय के मुख्य परिसर स्थित अस्पताल द्वारा नियमित तौर पर स्वर्णविन्दु ड्रॉप्स का सेवन कराया जाता रहा है।पुष्य नक्षत्र के विशेष दिन लगभग 100 से अधिक बच्चो को स्वर्ण बिंदु ड्रॉप्स पिलाये गए।आयुष मंत्रालय भारत सरकार का “हर घर आयुर्वेद” स्लोगन के अनुसार बीएएमएस के छात्रों द्वारा एक जागरूकता रैली भी आयोजित की गई।डॉ नवीन चन्द्र जोशी ने बताया कि आयुर्वेद विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी के निर्देशन एवम परिसर निदेशक डॉ डी पी पैन्यूली के निर्देशन में कुँवावाला में निरन्तर लगाये गए निःशुल्क शिविर से ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिल रहा है,ग्रामीणों में संक्रमण की दर कम हो गई है एवं स्वच्छता का अनुपालन करने की दिशा में जागरूकता बढ़ी है।केम्प के सहयोगी डॉ दीप चन्द्र पांडे जी ने बताया कि ग्रामीणों को निरन्तर स्वास्थ्य जांच एवं सेनिटाइजर बांटे जाने से अत्यंत लाभ मिला है।प्रत्येक बुद्धवार को आयुर्वेद विश्विद्यालय द्वारा लगाए जा रहे इस कैम्प से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है।फार्मासिस्ट विवेक तिवारी ने छात्रों द्वारा आयोजित रैली का नेतृत्व किया और बीएएमएस तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं तेजस्वनी,मुकुल तंवर ,नितिन ,राकेश आदि ने प्रतिभाग किया।इस कैम्प में डॉ वत्सला,डॉ नीलम संजवान ने सहयोग किया।