जानें हिमालयन वियाग्रा :क्वाड्रीसेप्स साइनेन्सिस को

यूँ तो हिमालयी क्षेत्र प्राकृतिक वनौषधियों से भरा पडा है ..फ़िर भी कुछ ऐसी औषधियां दुनिया भर में अपने विशिष्ट गुणों के कारण जानी जाती है …I ऐसी ही एक दुर्लभ एवं प्राकृतिक गुणों से भरपूर एक औषधि है, जिसे दुनिया भर में हिमालयन वियाग्रा या हिमालयन गोल्ड के नाम से जाना जाता है I तीन हजार से पांच हजार मीटर क़ी उंचाई पर मिलने वाली इस दुर्लभ जडी को ‘कीड़ा जड़ी’ ,’यारसा गम्बू’ या ‘यारसा गुम्बा’ नाम से जाना जाता है ..I कीट के लार्वा और इसके ऊपर लगे फंगस के अनूठे संगम से प्राप्त यह जडी तिब्बत,नेपाल ,चीन ,जापान एवं कोरिया में सेक्स क्षमता बढाने सहित विभिन्न औषधीय प्रयोगों में लाई जाती हैI भारत के उच्च हिमालयी क्षेत्र में लोग अपने जीवन को खतरे में डालकर इस जडी को निकालते हैं I अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी बढ़ती मांग के कारण इस जडी क़ी प्रति किलो कीमत लाखों रुपये में आंकी जाती है I
इस जडी पर आधारित डाक्यूमेंट्री को देखने के लिए विडीयो लिंक पर क्लिक करें