भारत और इजरायल आएंगे आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में और करीब

इजरायली प्रधनानमंत्री बेंजामिन नेतेन्याहू के भारत दौरे के दौरान हुए एमओयू में एक समझौता आयुष के क्षेत्र में भी हुआ,इस समझौते के गवाह बने दोनों देशों के प्रधानमंत्री।यह समझौता भारत के आयुष मंत्रालय के अंतर्गत सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ होमीयोपॅथी एंड रिसर्च तथा इजरायल के सेंटर फार इंटीग्रेटिव कॉम्प्लीमेंट्री मेडिसिन,सरे ज़ेडक मेडिकल सेंटर के बीच हुआ है।इस समझौते के तहत होमीयपैथिक चिकित्सा पद्धति में शोध को बढ़ावा देना है।इस स्रमझौते पर आयुष मंत्रालय के विशेष सचिव पद्मश्री बैद्य राजेश कोटेचा एवं भारत मे इजरायल के राजदूत डेनियल कारमन ने हस्ताक्षर किये।