नशा नही रोजगार के अवसर भी देगा औषधीय पौधा भांग

भांग के औषधीय गुणों का विवरण आयुर्वेद की संहिताओं में वर्षों पूर्व ही कर दिया गया था, आज इसी भांग के औषधीय प्रयोग को पूरी दुनिया मान रही है ।उत्तराखण्ड देश का पहला प्रदेश रहा है जहां भांग के औद्योगिक प्रयोग को राज्य की सरकार ने कैबिनेट से मंजूरी दी थी।हाल ही में उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेबार नामक कार्यक्रम में भाग लेते हुये भांग के औद्योगिक प्रयोग के बारे में बताया तथा इससे जुड़ी भ्रांतियों को उजागर किया ।उन्होंने कहा हेम्प फाइबर से जूते,कपड़े,सूट सहित कई आइटम बनाये जा रहे हैं जो काफी महंगे बिकते हैं।प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को इस भांग की विशेष प्रजाति के बीज भी मुहैया करा रही है जो बिल्कुल भी नशीला नही है ।पर्वतीय क्षेत्र की बंजर पड़ी भूमि में भांग की यह खेती पलायन सहित रोजगार के नवीन अवसर प्रदान करेगी ।