वैज्ञानिकों ने 48 घंटे में कैंसर ख़त्म करनेवाले पौधे को ढूँढने का दावा किया

कनाडा के वैज्ञानिकों ने ड़ेंडेलीयोन (एस्टेरेसी कुल की वनस्पति Taraxacum genus के ) पौधे की फूलों से प्राप्त चाय से महज 48 घंटे के अन्दर कैंसर कोशिकाओं के खात्मे का दावा किया है Iइस पौधे को यूँ ही बेकार माना जाता रहा है Iकनाडा में काफी पहले से ही बुजुर्ग इसके फूलों से बनी चाय का प्रयोग अनेक रोगों के इलाज में करते आ रहे हैं Iइसकी जड़ों को भी कैंसर से लड़ने में काफी उपयोगी पाया गया है Iइसे कीमोथेरेप्युटिक एजेंट्स से भी बेहतर विकल्प के रूप में माना जा रहा है Iइस पौधे की जड़ों में मूत्रल गुण होते है इसके अलावा यह बाईल के सीक्रीशन को बी बढाने में मददगार होता है Iविभिन्न प्रकार की एलर्जी के लिए भी इसे अच्छी दवा माना गया है I इसमें विटामिन बी -6.थायमिन ,लौह तत्व,केल्शियम,पोटेशियम आदि तत्व भी पाए जाते हैं इसे विटामिन के एवं विटामिन ए का भी प्रमुख स्रोत माना गया है Iइसपर किये गए शोध को हाल ही में कनाडा की विंडसर युनिवर्सीटी ने दुनिया के सामने लाया है I
स्रोत :नेचुरल न्यूज़