योग दिवस की तैयारियां हुई पूरी

देहरादून में 21 जून को मनाये जानेवाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों को जांचने और परखने लिये प्री – रिहर्सल प्रोग्राम का आयोजन मुख्य कार्यक्रम स्थल फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्राउंड में किया गया ।इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के टीम लीडर सहित पतंजलि योग संमिति से जुड़े हजारों साधकों ने एक साथ योग के प्रोटोकॉल आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया।मुख्य कार्यक्रम आयोजन स्थल को अलग अलग सेक्टरों में बांटा गया है तथा इस सबंध में जानकारी युक्त आनलाइम एवं आफलाइन पास जारी कर दिये गये हैं।जिन साधको ने ऑनलाइन पास हेतु अपना आवेदन किया था वे तत्काल अपना ई गेट पास संबंधित वेबसाइट पर लॉग इन कर प्राप्त कर सकते है।ई गेट पास के साथ वेहिकल गेट पास भी जारी किये गये हैं।पास में उपलब्ध जानकारी के अनुसार मुख्य आयोजन स्थल पर साधकों का प्रवेश 21 जून को प्रातः 5 बजे के बाद बन्द कर दिया जायेगा, अतः असुविधा से बचने के लिये साधक 5 बजे से पूर्व ही पहुंच जायें।आयोजन स्थल पर ही ऑनलाइन ई गेट पास दिखाने पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लोगो से सुसज्जित टी- शर्ट उपलब्ध कराई जायेगी, साथ ही योगा मैट भी उपलब्ध होगा।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 60 हजार साधकों के साथ योग के कार्यक्रम के मद्देनजर उत्तराखंड शासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है।इस अवसर पर आईटीबीपी सहित विभिन्न संस्थानों के स्वयंसेवक व्यवस्थाओं की जिमेदारियाँ संभालेंगे।