प्रधानमंत्री मोदी करेंगे तीन आयुष संस्थानों को राष्ट्र को समर्पित
1 min readभारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थान आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद गोआ,नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन ,गाजियाबाद एवं नेशनल होमियोपैथी इंस्टीच्यूट नई दिल्ली को दिसबर 21 को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदीजी पणजी गोआ में आयोजित वर्ल्ड आयुर्वेद कांफ्रेंस के वेलिडिक्टरी सत्र को संबोधित करेंगे।उक्त तीनों संस्थाओं के स्थापित होने से आयुष क्षेत्र में शोध को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।इन तीनों संस्थानों के खुलने से आयुष क्षेत्र में क्वालिटी एजुकेशन की 400 सीट्स का इजाफा होगा जिनमे यूजी,पीजी एवं डॉक्टरेट की सीटें शामिल होंगी।इन तीनों संस्थाओं के निर्माण के पीछे भारत को वेलनेस हब बनाने की दूरगामी सोच है।