आयुष दर्पण

स्वास्थ्य पत्रिका ayushdarpan.com

दमा रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा दे रहे डॉ प्रकाश जोशी

1 min read
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

उज्जैन ।आयुर्वेद की चिकित्सा पद्धति से दमा के मरीजों को हो रहे लाभ को यदि साक्षात देखना हो तो आप उज्जैन आईये।उज्जैन के इंदिरा नगर में 23 वर्षों से दमा के रोगियों का शरद पूर्णिमा पर औषधियुक्त खीर ,रात्रीजागरण एवं कर्णवेधन से लाभ देने वाले चिकित्सक डॉ प्रकाश जोशी यह कार्य स्वयं के साधनों से निरंतर करते आ रहे हैं।डॉ प्रकाश जोशी स्थानीय महाविद्यालय में शरीर रचना विभाग में अध्यापन का कार्य करते हैं उनका कहना है कि शरद पूर्णिमा पर औषधियुक्त खीर का सेवन कफजन्य विकारों में अत्यंत लाभकारी है।डॉ प्रकाश जोशी का कहना है कि आयुर्वेद की चिकित्सा पद्धति दमा जैसे रोगों में अत्यंत प्रभावी है बशर्ते चिकित्सक श्रद्धा और विश्वास से रोगियों में उनका सेवन कराये।डॉ जोशी का कहना है कि 23 वर्षो से उनके यहां मध्यप्रदेश के बाहर के राज्यों गुजरात,राजस्थान,छत्तीसगढ़ से सैकड़ों मरीज आते हैं और वे उन्हें शरद पूर्णिमा को रात्रिपर्यंत जागरण जिसमे भजन कीर्तन शामिल होता है करवाते हैं ।वह आवश्यकतानुसार रोगियों में कर्णवेधन भी करते हैं जिससे वेगस नर्व स्थित मर्म स्थान में दवाब पड़ता है एवं रोगी को श्वास एवं कफजन्य व्याधियों में लाभ मिलता है ।इस वर्ष उनके द्वारा आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम 24 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है ।वे आयुर्वेदीय चिकित्सा जगत में एक मिसाल हैं जो श्रद्धा पूर्वक निःस्वार्थ भाव से गरीब रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान कर रहे हैं।डॉ प्रकाश जोशी कहते हैं मेरे पास हर वर्ष आये सैकड़ों रोगियों का रिकार्ड है यदि 24 साल के रिकार्ड को जोड़ा जाय तो यह संख्या हजारों में पहुंच जाती है ।शरद पूर्णिमा पर औषधियुक्त खीर के बारे में वे बताते हैं कि दूध से निर्मित खीर में अर्जुन की छाल के चूर्ण का एक विशेष विधि से अभिमंत्रित कर रात्रिपर्यंत पूर्णिमा की चांदनी में छोड़ देना इस खीर को अद्भुत बना देता है, रात्रीजागरण से प्रकुपित कफ का शमन होता है एवं रोगी के प्राणवह स्रोतस का स्रोतो अवरोध ठीक होता है और रोगी को त्वरित लाभ मिलता है।डॉ प्रकाश जोशी का मानना है कि केवल औषधियोग का ही नही बल्कि चिकित्सक के गुणों एवं भाव का भी प्रभाव रोगियों को ठीक होने में मदद करता है।डॉ प्रकाश जोशी ने आयुष दर्पण पोर्टल के माध्यम से देश भर के दमा से पीडित रोगियों से अपील की है कि वे उक्त चिकित्सा का निःशुल्क लाभ लेने हेतु उनसे संपर्क कर सकते हैं।

 

Facebooktwitterrssyoutube
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

3 thoughts on “दमा रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा दे रहे डॉ प्रकाश जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © 2019 AyushDarpan.Com | All rights reserved.