मुम्बई में आयोजित होगा वर्ल्ड आयुष एक्सपो 2019

मुम्बई।आयुष चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुम्बई में वर्ल्ड आयुष एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है।एक्सपो के कॉर्डिनेटर डॉ उदय कुलकर्णी ने बताया कि 4 दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो में इंस्टापेन मेनेजमेंट यानि दर्द से तुरंत राहत देनेवाली विधियां जैसे अग्निकर्म, मर्म चिकित्सा एवं कलारी मर्म आर्ट पर विशेष रूप से सेशन आयोजित किये जायेंगे।डॉ उदय कुलकर्णी के अनुसार उक्त एक्स्पो में विशेषज्ञ पैनल डिस्कशन में भी भाग लेंगे।उक्त एक्स्पो में लीच एप्लिकेशन पर भी वर्कशाप होगा।उक्त एक्स्पो में भाग लेने हेतु विशेषज्ञों ने अपनी सहमति दी है।डॉ कुलकर्णी के अनुसार गुजरात सेडॉ पिनकीन पांड्या अग्निकर्म की ट्रेडिशनल विधि पर डेमो डेंग़े जबकि उत्तराखंड से डॉ नवीन जोशी मर्म विज्ञान पर वर्कशाप आयोजित करेंगे।केरल के मास्टर सनोज कलारी पर अपना डेमो देँगे,जबकि डॉ कुलकर्णी स्वयं विद्धग्नि पर अपने प्रायोगिक कार्यशाला का आयोजन करेंगे।एक्स्पो में रजिस्ट्रेशन की जानकारी www.worldayushexpo.com पर उपलब्ध है तथा डॉ उदय कुलकर्णी से सीधे 09869263227 पर सम्पर्क किया जा सकता है।