गोवा के आयुर्वेद संस्थान ने स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया, दो नई ओपीडी शुरू
पणजी, गोवा | 12 दिसंबर 2025
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA), गोवा ने अपने स्वास्थ्य तंत्र को और मजबूत करते हुए दो नई ओपीडी—हेल्थ असेसमेंट स्क्रीनिंग ओपीडी और डेंटल ओपीडी—का शुभारंभ किया है।
नए विभागों के माध्यम से संस्थान का उद्देश्य रोगियों को रोकथाम-आधारित, समग्र और सुलभ आयुर्वेदिक सेवाएँ उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही कायचिकित्सा और कौमारभृत्य विभागों में पंचकर्म सुविधाओं का विस्तार किया गया है, जिससे रोगियों को बेहतर और उन्नत उपचार मिल सके।
AIIA गोवा अब प्रतिदिन सैकड़ों रोगियों को निःशुल्क परामर्श और आयुर्वेदिक औषधियाँ प्रदान कर रहा है तथा नियमित स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दे रहा है।
यह पहल आयुष मंत्रालय की उस दृष्टि के अनुरूप है, जिसके तहत देश में समग्र और एकीकृत चिकित्सा मॉडल को मजबूत किया जा रहा है।
