आयुष दर्पण

स्वास्थ्य पत्रिका ayushdarpan.com

सम्पादक वैद्य को जानें

10489648_948380061861489_8170191472795312031_nइस वेबपोर्टल के सम्पादक जानेमाने आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ नवीन जोशी हैं I डॉ नवीन जोशी ने स्नातक की उपाधि रसायन शास्त्र में प्रतिष्ठा के साथ अर्जित कर  वर्ष 2000 में तत्कालीन उत्तरप्रदेश ( वर्तमान उत्तराखंड ) के हरिद्वार स्थित जानेमाने आयुर्वेद महाविद्यालय से आयुर्वेदाचार्य (बेचलर आफ आयुर्वेद विद माडर्न मेडिसीन एंड सर्जरी ) की डिग्री हासिल की   I उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जयनी स्थित शासकीय धन्वन्तरी आयुर्वेद महाविद्यालय से वर्ष 2005 में काय-चिकित्सा विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि (एम्.डी.आयुर्वेद ) प्राप्त की , तत्पश्चात उन्होंने लगभग तीन वर्षों तक आयुर्वेद महाविद्यालय में शिक्षण का कार्य एसिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रूप में किया I इसी बीच उन्होंने योग में स्नातक डिप्लोमा (गढ़वाल विश्वविद्यालय ) तथा प्रीवेंटिव एंड प्रोमोटिव हेल्थ केयर में भी डिप्लोमा (अपोलो अस्पताल हैदराबाद ) से प्राप्त किया Iवर्ष 2007 से लगातार वे उत्तराखंड शासकीय सेवाओं से जुड़े हुए हैं तथा पंचकर्म एवं क्षारसूत्र  चिकित्सा में अपनी विशेषज्ञता का लाभ हजारों रोगीयों तक पहुंचा रहे हैं I हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली जडी-बूटियों पर स्वनिर्मित डाक्युमेंट्रीज को अपने यूट्यूब-चैनल्स पर अपलोड कर उन्होंने  इन वनौषधियों के गुणों से पूरी दुनिया को परिचित कराया है एवं ख्याति अर्जित की   है Iलगभग पांच वर्षों तक निरंतर त्रैमासिक पत्रिका आयुष दर्पण के प्रिंट संस्करण को संपादित सहित प्रकाशित करने का श्रेय भी उनके कठिन परिश्रम को ही जाता है I उनके लेख दैनिक भास्कर,नवभारत टाइम्स,लाईफ पोजिटिव जैसी पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होते रहे हैं Iआयुष दर्पण की दुनिया भर में बढ़ती लोकप्रियता से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनायी है साथ ही आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने हेतु उन्होंने आयुष दर्पण फाउन्डेशन की स्थापना की I सामाजिक सेवाओं में उनकी उत्कृष्ट रूचि को देखते हुए सिंहस्त-2004 में उन्हें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया I कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कांफ्रेंस में बतौर गेस्ट-स्पीकर,रीसोर्स-पर्सन के रूप में प्रतिभाग एवं संचालन के अनुभवी होने के साथ उनकी  पहचान एक उत्कृष्ट ब्लॉग-राईटर के रूप में भी है  I वर्ष 2014 में उन्होंने देहरादून में एक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस ‘आयुर्वेद सबके लिए ‘ का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न किया साथ ही इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका ‘आयुष दर्पण -आयुर्वेद सबके लिए’ को भी सम्पादित किया I

Facebooktwitterrssyoutube

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

©2025 AyushDarpan.Com | All Rights Reserved.