*आयुष दर्पण फाउंडेशन आयोजित 2 दिवसीय नाड़ी परीक्षण/मर्म चिकित्सा आवासीय कार्यशाला*
तिथि :25,26 मई 2024
*आयोजन स्थल*:
https://g.co/kgs/kJrsxCu
आयुष दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट कार्यालय ,देहरादून
प्रतिभागियों की सीमा: मात्र 50
*25-05-2024* -हैंड्स- आन- ट्रेनिंग नाड़ी परीक्षा.समय-प्रातः 11 बजे से शाम के 5 बजे तक अगले दिन खाली पेट प्रातः नाड़ी परीक्षा का अभ्यास
*26-05-2024*-हैंड्स-आन ट्रेनिंग मर्म चिकित्सा-सुबह 09 बजे से शाम के 4 बजे तक
*नोट*:उक्त कार्यशाला केवल उन प्रतिभागियों के लिये है जिन्होंने वैद्य नवीन जोशी की ऑनलाइन सत्र को जॉइन किया है।
*कार्यशाला का दो दिवसीय शुल्क* :*1999/*- मात्र केवल उन प्रतिभागियों के लिये है जिन्होंने नाड़ी/मर्म ऑनलाइन कोर्स किया है।
शेष प्रतिभागियों के लिये शुल्क *2999/*-रहेगा।
*कार्यशाला में प्रतिभागियों को दो दिवस सुबह की चाय,नाश्ता एवं दोपहर का खाना एवं शाम की चाय दी जाएगी ।प्रतिभागियों को आवास एवं कार्यक्रम स्थल पर आने जाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।*
*किसी भी प्रतिभागी के साथ कोई भी अन्य अपंजीकृत प्रतिभागी मान्य नही होगा।*
*सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला के उपरांत प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे।*
*रजिस्ट्रेशन के लिये गूगल फार्म भरें*
⬇️
https://forms.gle/Tajq9UzfnP6KcTrm9
*50 प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन के उपरांत यह पंजीयन बंद कर दिया जाएगा।और अगले ऑफ़लाइन वर्कशाप की सूचना फिर प्रेषित की जाएगी ।*
*अधिक जानकारी के लिये कार्यालय समय मे 09410379397 पर सम्पर्क करें।*