बेंगलुरु में नाड़ी विद्या, मर्म चिकित्सा व आयुर्वेद वर्कशॉप – 8-9 नवम्बर 2025

बेंगलुरु, अगस्त 2025:
भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों को पुनर्जीवित और प्रसारित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आयुष दर्पण फाउंडेशन अपना 11वां दो दिवसीय आवासीय वर्कशॉप आयोजित कर रहा है। यह विशेष प्रशिक्षण 8 और 9 नवम्बर 2025 (शनिवार और रविवार) को द ग्रीनपाथ ऑर्गेनिक रेस्टोरेंट, मल्लेश्वरम, बेंगलुरु में होगा।
इस वर्कशॉप में केवल 50 प्रतिभागियों को ही प्रवेश मिलेगा, जिसमें आयुर्वेद विशेषज्ञ, विद्यार्थी और वेलनेस प्रेमी देशभर से शामिल होंगे।
वर्कशॉप की प्रमुख विशेषताएं
प्रतिभागियों को अनुभवी आयुर्वेद आचार्यों से सीधे प्रायोगिक प्रशिक्षण मिलेगा, जिसमें शामिल हैं:
-
नाड़ी परीक्षा (Naadi Pariksha) – रोग निदान की प्राचीन तकनीक
-
मर्म चिकित्सा (Marma Chikitsa) – शरीर के ऊर्जा बिंदुओं पर उपचार
-
विद्ध-अग्निकर्म (Viddha-Agnikarma) – फायर नीडल थेरेपी
-
कपिंग थेरेपी (Cupping Therapy)
-
लीच थेरेपी (Leech Therapy)
पहला दिन: नाड़ी, मर्म और अग्निकर्म की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग
दूसरा दिन: सुबह-सवेरे नाड़ी परीक्षा अभ्यास + मर्म एवं अग्निकर्म की उन्नत तकनीकें
पंजीकरण शुल्क:
-
₹2,999/- – पूर्व ऑनलाइन कोर्स प्रतिभागियों के लिए
-
₹3,999/- से ₹4,999/- – चयनित ऑनलाइन कोर्स प्रतिभागियों के लिए
-
₹9,999/- – नए ऑफलाइन प्रतिभागियों के लिए (साथ में निःशुल्क नाड़ी एवं मर्म ऑनलाइन क्लास)
शुल्क में शामिल:
-
सुबह की चाय और स्नैक्स
-
शाकाहारी दोपहर का भोजन
-
शाम की चाय
(आवास एवं यात्रा प्रतिभागियों को स्वयं करनी होगी)
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:
-
गूगल फॉर्म भरें: https://forms.gle/TWhKSGsxH7hoqEy36
-
भुगतान करें: 09411383938 (GPay / PhonePe / Paytm)
-
भुगतान स्क्रीनशॉट भेजें: 09410379397
महत्वपूर्ण:
-
केवल पूर्व-पंजीकरण – ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन नहीं होगा
-
प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा https://youtu.be/q_9amBHalwM?si=WG5txGj4l5F0hxOd