बेहद खतरनाक ड्रग्स की कैटेगरी से UN ने ‘भांग’ को किया बाहर, बताई ये वजह

संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations Association) में हुए एक ऐतिहासिक मतदान के बाद भांग (Cannabis) को उन ड्रग्स की लिस्ट से हटा दिया गया है जिसमें हेरोइन जैसे खतरनाक ड्रग्स भी शामिल थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेषज्ञों की सिफारिश के बाद UN ने भांग के मेडिकल फायदों पर गहनता से चर्चा की थी. जिसके बाद UN ने इस फैसले पर मुहर लगा दी हैIदरअसल, भांग को प्रतिबंधित मादक पदार्थों की लिस्ट से निकाले जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने मतदान भी कराया था. इसमें 27 देशों ने भांग को लिस्ट से हटाए जाने के पक्ष में वोट दिए. जबकि 25 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया. इस ऐतिहासिक वोटिंग के दौरान अमेरिका और ब्रिटेन ने बदलाव के पक्ष में मतदान किया. वहीं भारत, पाकिस्तान, नाइजीरिया और रूस ने इस बदलाव का विरोध किया थाI