आयुष दर्पण

स्वास्थ्य पत्रिका ayushdarpan.com

जहरीली है मगर बड़े काम की है ये वनस्पति

1 min read
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

यूँ तो आपने हिमालयी क्षेत्र में कई दुर्लभ  वनस्पतियों के बारे में जाना होगा,पर आपने शायद ही  एक जहरीली वनस्पति को शायद ही जाना होगा जो सिक्किम से लेकर उत्तर पश्चिम हिमालय तक पायी जाती है  I आईये आज हम आपको उसी जहरीली लेकिन बड़ी ही उपयोगी वनस्पति से परिचित कराते हैं Iइस वनस्पति का

हिंदी नाम:मीठा विष 

संस्कृत नाम :वत्सनाभ
अंग्रेजी नाम :एकोनिट
लेटिन नाम: एकोनिटम फेरोक्स है 

इसे मोंक हुड के नाम से भी जाना जाता है I

10000 से 15000 फुट की ऊंचाई पर इसके पौधे पाये जाते हैIइसके फूलों को सूंघने से ही व्यक्ति मूर्छित हो जाता है
सबसे अधिक विष इसकी जड़ में होता है जो बछड़े की नाभी के जैसी होती है दो तरह के वत्सनाभ मिलते है एक काला और दूसरा सफ़ेदI
वास्तव में वत्सनाभ का प्राकृतिक रंग पीला धूसर होता है इसके नजदीक दूसरे पेड़ नही लगते हैं I
यह एक झाड़ीनुमा पौधा होता है जिसमे एकोनाइट एवं स्यूडोएकोनाइटिन नामक जहरीला तत्व पाया जाता हैI
अगर कोई व्यक्ति अशुद्ध वत्सनाभ खा ले तो उसका फ़ौरन इलाज आवश्यक हैI
विधि पूर्वक शुद्ध किया वत्सनाभ आयुर्वेदिक दवा के रूप में प्रयोग में आता है।-खांसी और बुखार में वत्सनाभ को पीसकर गले के बाहर लेप करने से आराम मिलता है।
70 ग्राम अखरोट में 10 ग्राम शुद्ध किया वत्सनाभ मिलाकर उसमे से 1 ग्राम की मात्रा में 3 दिनों तक रोगी को देने से मधुमेह एवं पक्षाघात में लाभ मिलता है।
-वत्सनाभ का तेल सभी प्रकार के दर्द में लाभकारी है।
-यह गठिया और सूजन को कम करने में विशेष उपयोगी होता है।-नाडी दुर्बलता में एक ग्राम वत्सनाभ का चौथाई हिस्सा सेवन करने से नाडी की गति सामान्य हो जाती है I-काली हरड 20 ग्राम ,चित्रक  20 ग्राम ,पीपल 10 ग्राम और शुद्ध  वत्सनाभ  5 ग्राम पीसकर गाय के घी में मिलाकर मिश्रण बनाकर इसको शहद से २ से ३ ग्राम की मात्रा में देने पर दमा  एवं श्वित्र जैसे रोगों में लाभ मिलता है I
-बिच्छु के काटे हुए जगह पर इसे पीसकर लेप कर देने से भी लाभ मिलता है।

Facebooktwitterrssyoutube
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

3 thoughts on “जहरीली है मगर बड़े काम की है ये वनस्पति

  1. डॉक्टर साहब मैं मुजफ्फरनगर का रहने वाला जयपाल सिंह उम्र मेरी 38 साल है मेरे गले में जलन रहती है main ENT or MD medicine doctor ko dikhaya कई डॉक्टर बदले 2 साल हो गए बराबर दवाई खाई फिर भी गले में जलन बनी रहती है सब डॉक्टर बाद में आकर तेजाब का कैप्सूल और लीवोसिट्राजिन दे देते हैं लंबे समय तक के लिए सब डॉक्टर गले की एलर्जी बता देते हैं doctor sahab मैं होमगार्ड में हूं मुजफ्फरनगर में ड्यूटी करता हूं धूल धूआ कई प्रकार की खुशबू आदि से गले में जलन बनती है खाना खाने के के बाद भी बन जाती है और ठंड से भी हो जाती है डॉक्टर साहब मैं जो ड्यूटी में कमाता हूं मेरा सब पैसा भी ऐसे ही दवाइयों में उठ जाता है फिर भी गला ऐसा ही रहता है जलन बन जाती है कभी-कभी गले में कफ हो जाता है तो तेज जलन होती है thyroid be normal hai aur sugar be normal hai मैं होमगार्ड ki duty से ही अपनी जीविका चलाता हूं मैं बहुत परेशान हो गया हूं कोई मुझे कारगर उपाय बताइए आप से हाथ जोड़कर विनती है
    जय हिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2019 AyushDarpan.Com | All rights reserved.