आयुष दर्पण

स्वास्थ्य पत्रिका ayushdarpan.com

भारत जल्द लॉन्च करेगा आयुष हॉलमार्क और नई वीजा कैटेगिरी

1 min read
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के तीसरे दिन आज गांधीनगर (Gandhi Nagar) में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस मौके पर, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, WHO के डीजी डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस और गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘आयुष के क्षेत्र में निवेश और नवाचार की संभावनाएं असीमित हैं. आयुष दवाओं, सप्लीमेंट और कॉस्मेटिक्स के उत्पादन में हम पहले ही अभूतपूर्व तेजी देख रहे हैं. साल 2014 में जहां आयुष सेक्टर 3 बिलियन डॉलर से भी कम था. आज ये बढ़कर 18 बिलियन डॉलर के भी पार हो गया है. इस साल अब तक 14 स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्लब से जुड़ चुके हैं. मुझे विश्वास है कि यूनिकॉर्न जल्द ही आयुष स्टार्ट-अप्स से उभरेंगे.’
पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि औषधीय पौधे उगाने में लगे किसानों को बाजार से आसानी से जुड़ने की सुविधा मिले. इसके लिए सरकार आयुष ई-मार्केटप्लेस के आधुनिकीकरण और विस्तार पर भी काम कर रही है. हम एक विशेष आयुष चिह्न बनाने जा रहे हैं. यह चिह्न भारत में बने उच्चतम गुणवत्ता वाले आयुष उत्पादों पर लागू होगा. इस बीच खबर है कि भारत सरकार पारंपरिक उपचार पद्धतियों के लिए देश आने वाले लोगों के लिए जल्द आयुष वीजा जारी करेगा.

Facebooktwitterrssyoutube
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © 2019 AyushDarpan.Com | All rights reserved.