डायबीटीज को नियंत्रित करेगी नई विधि

वैज्ञानिकों ने डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए एक नई विधि विकसित की है। मकड़ी के जाल से प्रेरित इस विधि की मदद से टाइप-1 डायबिटीज को प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक टाइप-1 डायबिटीज पीड़ितों को रोजाना इंसुलिन की सुई लगवानी पड़ती है। इस बीमारी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) इंसुलिन बनाने वाले पैंक्रिटिक सेल क्लस्टर (आइलेट) को ध्वस्त कर देती है। फिलहाल इसका कोई इलाज नहीं है। अमेरिका की कार्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसे रोगी में सैकड़ों आइलेट सेल्स प्रत्यारोपित करने की एक सरल विधि विकसित की है। इनकी उपयोगिता समाप्त होने पर इन्हें आसानी से हटाया भी जा सकता है। इस प्रत्यारोपण में मामूली लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। यह इंसुलिन थेरेपी का एक विकल्प हो सकता है लेकिन इसके लिए लंबे समय तक प्रतिरक्षा रोधी दवा लेने की जरूरत पड़ेगी।