आयुष दर्पण

स्वास्थ्य पत्रिका ayushdarpan.com

देहरादून में होने जा रही है आयुष दर्पण फाउंडेशन की 10वीं आवासीय कार्यशाला!

आयुष दर्पण फाउंडेशन द्वारा 20-21 सितंबर 2025 को देहरादून में 10वीं दो-दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिभागियों को नाड़ी परीक्षा, मर्म चिकित्सा, विद्ध-अग्निकर्म, कपिंग और लीच थेरेपी जैसे प्राचीन और प्रभावशाली आयुर्वेदिक उपचारों का हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण मिलेगा। इस सीमित सीटों वाली कार्यशाला में केवल 50 पंजीकृत प्रतिभागियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रशिक्षकों में होंगे अनुभवी वैद्य और आयुर्वेद गुरुओं का मार्गदर्शन।
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नाड़ी परीक्षा, मर्म चिकित्सा और विद्ध-अग्निकर्म जैसे दुर्लभ आयुर्वेदिक कौशल अब सीखें सीधे गुरुओं से!

देहरादून | आयुष दर्पण न्यूज़
आयुष चिकित्सा पद्धति को समर्पित संस्था आयुष दर्पण फाउंडेशन एक बार फिर एक विशेष अवसर लेकर आ रही है — 10वीं 2-दिवसीय आवासीय कार्यशाला, जिसका आयोजन 20-21 सितंबर 2025 को देहरादून स्थित कार्यालय में किया जाएगा।

🌿 कार्यशाला की विशेषताएं

प्रतिभागियों को मिलेगा हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल होंगे:

  • नाड़ी परीक्षा

  • मर्म चिकित्सा

  • विद्ध-अग्निकर्म चिकित्सा

  • कपिंग एवं लीच थेरेपी

यह प्रशिक्षण उन सभी चिकित्सा छात्रों, वैद्यों एवं चिकित्सकों के लिए अत्यंत उपयोगी है जो आयुर्वेद की गहराई में जाकर प्रभावशाली क्लिनिकल परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं।

📅 कार्यशाला की तिथियां और समय:

📌 20 सितंबर 2025 (शनिवार)
🕚 सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक
🔸 नाड़ी परीक्षा, विद्ध-अग्निकर्म, कपिंग और लीच थेरेपी का अभ्यास
🔸 अगले दिन सुबह खाली पेट नाड़ी अभ्यास सत्र

📌 21 सितंबर 2025 (रविवार)
🕘 सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
🔸 प्रैक्टिकल प्रशिक्षण: मर्म चिकित्सा व अन्य थेरेपीज़

🧾 पंजीकरण शुल्क (श्रेणी अनुसार):

₹2999/-मात्र  उन प्रतिभागियों के लिये है जिन्होंने  नाड़ी-मर्म र्विद्धग्निकर्म -कपिंग-लीच थेरेपी सभी का ऑनलाइन कोर्स किया है।
₹4999/-मात्र  उन प्रतिभागियों के लिये जिन्होने  विद्धग्निकर्म/मर्म/नाड़ी /कपिंग-लीच थेरेपी में से कोई एक मात्र ऑनलाइन कोर्स किया है।
₹3999/- मात्र उन प्रतिभागियों के लिए जिन्होंने विद्धाग्निकर्म- कपिंग- लीच थेरेपी का ऑनलाइन कोर्स किया है।
₹9999/-मात्र  उन प्रतिभागियों के लिए जिन्होंने नाड़ी/मर्म/विद्धग्निकर्म किसी की ऑनलाइन कक्षा नही की है और वर्कशॉप में आना चाहते हैं।(जिसमें उन्हें आगामी नाड़ी& मर्म के ऑनलाइन बैच में निशुल्क प्रवेश सम्मिलित है)

🍵 समावेश:

  • सुबह की चाय, नाश्ता

  • दोपहर का भोजन

  • शाम की चाय
    (नोट: आवास व यात्रा की व्यवस्था प्रतिभागियों को स्वयं करनी होगी।)

🛑 कार्यशाला केवल पूर्व-पंजीकृत 50 प्रतिभागियों के लिए ही खुली है।
📜 प्रमाणपत्र कार्यशाला के अंत में प्रदान किए जाएंगे।


📝 पंजीकरण हेतु Google Form भरें:

🔗 https://forms.gle/Tajq9UzfnP6KcTrm9

📞 संपर्क: 9410379397
📍 स्थान: Ayush Darpan Foundation Trust Office, DehradunDehradunदेहरादूनदेहरादून

About The Author

Facebooktwitterrssyoutube
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

©2025 AyushDarpan.Com | All Rights Reserved.