आयुष दर्पण फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय नाड़ी-मर्म ट्रेनिंग वर्कशाप का हुआ आयोजन
1 min read देहरादून में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने वैद्य नवीन जोशी से लिया नाड़ी एवं मर्म विद्या का प्रशिक्षण
आयुष दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय नाड़ी -मर्म प्रशिक्षण शिविर का देहरादून में 30,31 मार्च 2024 को आयोजन हुआ,उक्त शिविर में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने वैद्य नवीन जोशी से नाड़ी एवं मर्म विद्या की बारीकियों को सीखा।कार्यक्रम का उद्घाटन आयुष दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी डॉ बिशन दत्त जोशी ने किया,कार्यक्रम में सचिव श्री माधव शर्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना देते हुए इस विद्या को और अधिक प्रचार करने की आवश्यकता पर बल दिया।इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किये और कार्यक्रम की सराहना की।अगला नाड़ी और मर्म प्रशिक्षण शिविर 25,26 मई को आयोजित होगा।जिसके लिये संपर्क सूत्र है 09410379397