दूत नाड़ी यानि मैसेंजर भी देख सकते हैं नाड़ी
1 min readआयुर्वेद प्राचीन शस्त्र है जो कालांतर में लुप्त होता चला गया लेकिन इस ज्ञान को आगे बढ़ाने का कार्य वैद्य नवीन जोशी द्वारा निरंतर किया जा रहा है दूत नाड़ी परीक्षा आयुर्वेद की एक ऐसी ही परीक्षा थी जिसे कालांतर में भुला दिया गया लेकिन इस विद्या को वैद्य नवीन जोशी द्वारा निरंतर अपने ऑफलाइन सत्रों में पुनर्जागरण कर अभ्यास कराया जा रहा है ।हाल ही में पुणे स्थित एक कार्यशाला में उक्त दूत नाड़ी परीक्षा का अभ्यास 40 से अधिक प्रतिभागियों को वैद्य नवीन जोशी द्वारा कराया गया जो अपने आप में एक अद्भुत अभ्यास है।
पूरी खबर नीचे दिए लिंक में देखें।