आयुर्वेद आधुनिक दुनिया की सबसे बेहतरीन चिकित्सा पद्धति

आयुर्वेद आधुनिक दुनिया की सबसे बेहतरीन चिकित्सा पद्धति है ये विचार दिवंगत भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाईल मैन ए.पी.जे अब्दुल कलाम के थे I आयुष दर्पण वेबपोर्टल के पाठकों को डॉ.कलाम की यह वीडीयो फिल्म अवश्य ही देखनी चाहिए जो 27 दिसंबर 2013 को त्रिचुर केरल में वैद्यरत्नम संग्रहालय के उदघाटन के अवसर पर उनके पूरे व्याख्यान के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत है I
विडीयो लिंक पर क्लिक करें :
Hey very interesting blog!