आयुष दर्पण

स्वास्थ्य पत्रिका ayushdarpan.com

बेंगलुरु में भव्य रूप से सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय मर्म चिकित्सा, नाड़ी परीक्षा एवं विद्ध अग्निकर्म सम्मेलन–कार्यशाला

8 और 9 नवंबर 2025 को बेंगलुरु में आयुष दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट (देहरादून) और हिमायु केयर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला व कॉन्फ्रेंस में मर्म चिकित्सा, नाड़ी परीक्षा, विद्ध अग्निकर्म और रक्तमोक्षण के विषयों पर विशेषज्ञों ने विस्तृत तथा प्रायोगिक सत्र कराए। कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रख्यात चिकित्सक व परम्परावादी वैद्य शामिल रहे तथा जर्मनी, श्रीलंका, नेपाल और भूटान से वर्चुअल प्रतिभागी जुड़े।
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

बेंगलुरु, 8–9 नवंबर 2025

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयुष दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट देहरादून एवं हिमायु केयर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मर्म चिकित्सा, नाड़ी परीक्षा, विद्ध अग्निकर्म एवं रक्तमोक्षण विषय पर दो दिवसीय भव्य हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग कार्यशाला एवं कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन किया गया।

इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने भाग लिया, साथ ही जर्मनी, श्रीलंका, नेपाल और भूटान से भी प्रतिभागियों ने वर्चुअल उपस्थिति दर्ज कराई।


🌟 देश-विदेश के शीर्ष विशेषज्ञों की उपस्थिति

कार्यक्रम में निम्नलिखित प्रमुख विशेषज्ञों की उपस्थिति रही:

  • प्रो. डॉ. के.के. पांडे – विभागाध्यक्ष, एनेस्थीसिया विभाग, बीएचयू
  • वैद्य राजन पाटणकर – सूक्ष्म औषधि विशेषज्ञ, महाराष्ट्र
  • वैद्य रमेश राजगुरु – रक्तमोक्षण एवं अग्निकर्म विशेषज्ञ, अहमदनगर
  • वैद्य हेमलता दुबे – सिंगापुर
  • डॉ. जयश्री, डॉ. मंजुला जगदीश, डॉ. दीप्ति गोडबोले – बेंगलुरु
  • डॉ. सनोज – कलारी विशेषज्ञ एवं कायरोप्रैक्टर, केरल
  • डॉ. जयालक्ष्मी – ऑस्टियोपैथ, त्रिवेन्द्रम

🔍 मर्म चिकित्सा एवं नाड़ी परीक्षा का लाइव डेमो—प्रतिभागी मंत्रमुग्ध

अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनर वैद्य नवीन जोशी एवं उनकी टीम ने

  • 107 मर्म बिंदुओं का लाइव डेमो,
  • उनके स्टिम्युलेशन की तकनीक,
  • व्यावहारिक उपचार विधियां
    प्रतिभागियों को बेहद सरल और प्रभावी तरीके से सिखाईं।

प्रतिभागियों ने बताया कि यह प्रशिक्षण अब तक का सबसे प्रभावशाली अनुभव रहा।

नाड़ी परीक्षा सत्र में प्रतिभागी तब आश्चर्यचकित रह गए जब तीन अंगुलियों से रोग की सटीक पहचान को लाइव देखा और अभ्यास किया।


🔥 विद्ध अग्निकर्म का उन्नत प्रशिक्षण—तुरंत परिणाम देख हुआ सभी चकित

वैद्य रमेश राजगुरु एवं वैद्य नवीन जोशी ने

  • स्वर्ण शलाका,
  • रजत शलाका,
  • गुड़ और हरिद्रा के माध्यम से विद्ध अग्निकर्म का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।

स्थानीय फ्रोजन शोल्डर के मरीजों पर किए गए उपचार के तुरंत परिणाम देखकर प्रतिभागी बेहद प्रभावित हुए।


📘 अन्य प्रमुख सत्र

  • डॉ. दीप्ति गोडबोले द्वारा मर्म शरीर पर प्रैक्टिकल प्रदर्शन
  • वैद्य प्रिय रंजन तिवारी द्वारा आयुर्वेदिक कषाय एवं शास्त्रीय दवाओं पर विशेष सत्र

🏆 सम्मान एवं अलंकरण

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित आयुर्वेद विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया:

  • वैद्य नवीन जोशी एवं उनकी पत्नी डॉ. मुग्धा जोशी को अश्विनी फाउंडेशन, बेंगलुरु द्वारा सम्मानित किया गया।
  • केरल की मर्म कलारी संस्था ने वैद्य नवीन जोशी को “बेस्ट मर्म एवं नाड़ी गुरु” सम्मान प्रदान किया।
  • आयुष दर्पण फाउंडेशन एवं हिमायु केयर द्वारा
    • प्रो. डॉ. के.के. पांडे,
    • वैद्य राजन पाटणकर
      को एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • कलारी मर्म गुरुकुल के डॉ. सनोज एवं डॉ. जया को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

👥 100 से अधिक प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी

तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, हैदराबाद, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।

कार्यक्रम के अंत में हिमायु केयर की प्रतिनिधि डॉ. मुग्धा जोशी एवं डॉ. वंदना उपाध्याय ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों और प्रतिभागियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।


About The Author

Facebooktwitterrssyoutube
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

©2025 AyushDarpan.Com | All Rights Reserved.