वैद्य अनूप ठाकर बने गुजरात आयुर्वेद विश्विद्यालय के कुलपति
1 min readवैद्य अनूप ठाकर को गुजरात आयुर्वेद विश्विद्यालय का प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया है।वैद्य ठाकर इससे पूर्व आईपीजीटीआरए जामनगर के निदेशक ,पंचकर्म विभाग के विभागाध्यक्ष,जामनगर स्थित आयुर्वेद अध्ययन के लिये बने अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में प्रोग्राम निदेशक सहित कई पदों पर कार्य कर चुके हैं।23 वर्षों का स्नातक एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक अनुभव रखने वाले प्रोफेसर ठाकर ने 20 से अधिक पीएचडी एवं 40 से अधिक एमडी शोध अध्येताओं के कार्यों का निर्देशन भी किया है।डॉ ठाकर ने फ्रांस,जापान,जर्मनी,श्रीलंका हंगरी एवं यूनाइटेड किंगडम आदि देशों में व्याख्यान दे चुके हैं तथा उनके 90 से अधिक शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
🌹🌹🙏🙏🌹🌺