प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार बने राजस्थान आयुर्वेद विश्विद्यालय के कुलपति
1 min readप्रोफेसर अभिमन्यु कुमार ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्विद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया।प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार इससे पूर्व उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय के कुलपति,आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद नई दिल्ली के निदेशक तथा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में प्रोफेसर के पद पर सेवायें दे चुके हैं।प्रोफेसर कुमार कानपुर के स्नातक ,बनारस हिंदू विश्विद्यालय से एमडी एवं पीएचडी ,अन्नामलाई यूनिवर्सिटी से एप्लाइड सायकोलोजी में एमएससी तथा अमेरिका की मियामी यूनिवर्सिटी से प्रोटेक्शन आफ सोशल बिहेवियर रिसर्च में अध्ययन किया है ।प्रोफेसर कुमार को अपने 32 वर्षों के कैरियर में 3 पुस्तकों के लेखन का श्रेय जाता है।देश विदेशों में 151 शोध पत्रो के साथ साथ 68 शोध अध्येताओं को एमडी एवं 10 डॉक्टरेट अध्येताओं का मार्गदर्शन भी किया है।प्रोफेसर कुमार ने दो अंतरर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय परियोजनाओं का संचालन भी किया है।