आयुर्वेद के दो चिकित्सकों को मिला कुमाऊं केशरी सम्मान
1 min readगदरपुर,विभिन्न क्षेत्रों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाली हस्तियों को कुमाऊं केशरी 2019 एवार्ड से सम्मानित किया गया। बजाज कालेज ऑफ मैनेजमेंट गदरपुर में हिंदी दिवस पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध वैद्य पद्मश्री बालेंदु प्रकाश ,वैद्य नवीन जोशी,अंतरर्राष्ट्रीय वेट लिफ्टर मुकेश पाल,पत्रकार सी.एम पपनै,गायक शैरी ,शिक्षा के क्षेत्र में श्री पवन बजाज एवं संजय सिंह को उक्त सम्मान दिया गया।समारोह के मुख्य वक्ता पद्मश्री वैद्य बालेंदु प्रकाश ने हिंदी दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डाला तथा वर्तमान में इस भाषा के अंतरराष्ट्रीय रूप से प्रचलित होने के कारण इससे आर्थिकी के जुड़ने को भाषाई विकास के लिये प्रमुख कड़ी बतलाया।वैद्य नवीन जोशी ने आयुर्वेद की निरापद मर्म चिकित्सा पर प्रकाश डालते हुए इसे जनउपयोगी चिकित्सा बताया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ दयाल शंकर संयुक्त निदेशक सीआईडी फॉरेंसिक लेब उत्तराखंड रहे।कार्यक्रम में अतिथियों का आभार आयोजक वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप फुटेला ने माना।