15 आयुर्वेदिक दवाइयों के नमूने जांच में फेल, बिक्री पर लगी लगी रोक

गाजियाबाद। मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाइयों के नमूने फेल आए हैं। आयुर्वेदिक विभाग ने दो कंपनियों के खिलाफ- बाद दायर किया है, जबकि सात कंपनियों को दवाई बाजार से हटाने के लिए नोटिस जारी किया है। इसके अलावा दो दिन में नई बस्ती और शास्त्रीनगर में बेची जा रही नौ और दवाइयों के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने तक इन दवाइयों के प्रयोग से बचने की अपील आयुर्वेद विभाग ने की है।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक राना ने बताया कि एक महीने पहले नई बस्ती और शास्त्रीनगर में बिक रही आयुर्वेदिक दवाइयों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। नौ दवा कंपनियों की 15 दवाइयों की जांच रिपोर्ट फेल आई है। उनके उत्पादन और बिक्री पर रोक लगा दी गई है। संबंधित दवाई कंपनियों को बाजार से वापस मंगाने का नोटिस जारी किया गया है। डॉ. राना ने बताया कि जिन दवाइयों की जांच रिपोर्ट फेल आई उनमें से अधिकांश मर्दाना ताकत बढ़ाने औ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नाम पर बेची जा रही थी।