वर्षों से दमा रोगियों का निःशुल्क उपचार करते हैं उज्जैन के डॉ प्रकाश जोशी

डॉ प्रकाश जोशी कई वर्षों से शरद पूर्णिमा पर दमा रोगियों को निःशुल्क औषधियुक्त खीर,कर्णवेधन एवं रात्रीजागरण से लाभ देते आ रहे हैं।उनके पास इस रोग से उपचार लेकर स्वस्थ होने वाले रोगियों की लंबी लिस्ट है जिसमे भारत के हर राज्य से रोगी आते हैं।सबसे बड़ी बात है कि वह यह चिकित्सा निःशुल्क देते हैं।आईये देखें उक्त वीडियो के माध्यम से डॉ प्रकाश जोशी क्या संदेश दे रहे हैं?