हमसे पूछिये :सवाल आपके जवाब हमारे एक्सपर्ट के
1 min readपाठको आयुष दर्पण की वेबसाइट पर हमें आपके सैकड़ों मेल प्राप्त होते हैं सभी प्रश्नों का उत्तर देना संभव नहीं है परंतु उनमें से कुछ चुनिंदा प्रश्नों का उत्तर हम आपको देने का प्रयास कर रहे हैं।
–सीमा, भोपाल से प्रश्न करतीं हैं मर्म चिकित्सा क्या है?
मर्म चिकित्सा आयुर्वेद की एक निरापद चिकित्सा विधा है जिसमें कुछ विशिष्ट बिंदुओं को कुशल चिकित्सक के निर्देशन में उत्प्रेरित कर विभिन्न रोगों में पाया जा सकता है।
-रवि ,नागपुर से सवाल करते हैं क्या स्वस्थ व्यक्ति भी मर्म चिकित्सा का लाभ ले सकता है?
स्वस्थ व्यक्ति भी स्वयं स्वस्थ रखने हेतु स्वमर्म चिकित्सा का लाभ ले सकता है एक स्वस्थ व्यक्ति को दिन में तीन बार स्वयं मर्म चिकित्सा का अभ्यास करना चाहिए।
–सुष्मिता ,कटक उड़ीसा से प्रश्न करती हैं कि क्या किसी एक रोगी को पंचकर्म के साथ साथ मर्म चिकित्सा का प्रयोग किया जा सकता है?
रोग अनुसार पंचकर्म एवं मर्म चिकित्सा का प्रयोग साथ साथ किया जा सकता है।
-रीना करमाकार ,कोलकाता से पूछती है की मर्म चिकित्सा और एक्यूप्रेशर एक जैसी ही चिकित्सा हुई न?
जी नही,मर्म चिकित्सा प्राचीन वैदिक चिकित्सा विधा है जिसमें अंगूठे तर्जनी मध्यमा अथवा अनामिका अंगुली द्वारा दवाब उत्पन्न किया जाता है किसी भी प्रकार के बाह्य उपकरणों का इस्तेमाल जैसे पिन नीडल आदि का प्रयोग नहीं किया जाता है ।एक्यूप्रेशर चीनी चिकित्सा पद्धति है जो संभवत मर्म चिकित्सा से प्रभावित रही है इसमें बाह्य उपकरणों जैसे पिन नीडल आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
-रमेश ,आगरा से प्रश्न करते हैं मैं बीएमएस चतुर्थ वर्ष का छात्र हूं तथा मर्म चिकित्सा सीखना चाहता हूं इसके लिए मुझे क्या करना होगा?
आयुष दर्पण के हिंदी और अंग्रेजी वेब पोर्टल पर आपको आगामी मर्म चिकित्सा से संबंधित वर्कशॉप एवं कार्यक्रमों की जानकारी अपलोड की जाती है जिससे आप नियमित तौर पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं और सहभागी होकर इस निरापद चिकित्सा विधा को सीख सकते हैं।
-सुनीता गावा ,बेल्जियम से प्रश्न करती है
मैं आपको 10 वर्षों से फॉलो करती हूं तथा आयुष दर्पण की सारी पोस्ट भी पढ़ती हूँ और आपके वीडियो लिंक को भी लगातार देखती आई हूँ क्या मैं अपने बच्चे में आई एक हार्मोनल समस्या को देख परेशान हूँ क्या मैं इस मर्म चिकित्सा का लाभ अपने बच्चे को दे सकती हूँ?
सुनीता जी इतने लंबे समय से आयुष दर्पण और मेरी पोस्ट्स को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया ,निश्चित तौर पर आयुर्वेद की मर्म चिकित्सा आपके बच्चे में आई उक्त समस्या जिसका डिटेल आपने मेल में शेयर किया है को ठीक कर देगी।विस्तृत जानकारी आपको ईमेल से भेजी जा चुकी है।
-धवल जानी ,मोंट्रियल कनाडा से प्रश्न करते हैं डॉ नवीन भाई आपने वासा के गुणों के प्रयोग वाले वीडियो में बताये योग से मेरे बच्चे में लगातार खांसी और दमे की समस्या को दूर कर दिया।शरद पूर्णिमा पर आपके खीर वाले लेख से भी काफी मदद मिली मैं आपका जीवनभर आभारी हूँ।
धवल भाई केम छो अच्छा लगा।आपका पुनः आभार।
-रंजीत सिंह, यूनाइटेड किंगडम से पूछते हैं
डॉ साहब सत श्री अकाल मै मर्म चिकित्सा सीखना चाहता हूं क्या मुझे कोई ऑनलाइन कोर्स मिल पायेगा?
रंजीत सिंह जी यह विद्या प्रत्यक्ष एवं प्रेक्टिकल ट्रेनिंग से ही सीखी जा सकती है आप हमारे वेबपोर्टल और यूटयूब चैनल को देखते रहें आगामी कार्यक्रमों की जानकारी आपको इससे मिल जाएगी।
-सुरभि ,मुम्बई से प्रश्न करती हैं मैंं एक योग प्रशिक्षक हूँ क्या मैं मर्म विद्या सीख सकती ?
जी, आप निश्चित रूप से इस विद्या को सीख औरों को भी ट्रेन कर सकती हैं।
–सूरज कलौनी नेपाल से प्रश्न करते हैं डॉ साहब मुझे पेट की समस्या है क्या मैं मर्म उपचार से ठीक हो जाऊंगा?सूरज जी आप मर्म चिकित्सा के साथ साथ कुशल चिकित्सक के निर्देशन में औषधोपचार लेकर निश्चित ठीक हो सकते हैं ।
यदि आपके मन मे भी कोई प्रश्न आयुर्वेद ,पंचकर्म ,जड़ी बूटियो एवं मर्म चिकित्सा को लेकर हैं तो आप हमें ईमेल ayushdarpan@gmail.com.पर कर सकते हैं या सीधे कमेंट बॉक्स में जाकर लिखें आपके चुनिंदा प्रश्नों के उत्तर हम हमसे पूछिये सीरीज में अवश्य ही देने का प्रयास करेंगे।
🙏🙏🌼🌼
Thanks