उत्त्तराखण्ड की राज्यपाल करेंगी चौथे अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन

आयुष दर्पण स्वास्थ्य पत्रिका एवं फाउंडेशन द्वारा चौथा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन ” भारत और नेपाल के मध्य पर्यटन की संभावना को तलाश करने में आयुर्वेद एवं मर्म चिकित्सा विषय” पर कोलकाता में होने जा रहा है।आयुष दर्पण द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों की श्रृंखला में यह चौथा सेमिनार है।वर्ष 2014 में देहरादून में आयुर्वेद सबके लिये विषय से आयोजित सेमिनार पहला सेमिनार था जिसमे लगभग 150 देश विदेश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था,उक्त सेमिनार में पंचकर्म एवं क्षार सूत्र का लाइव डेमोंस्ट्रेशन पंचकर्म एवं क्षार सूत्र के जानेमाने विद्वान विशेषज्ञों द्वारा किया गया था।वर्ष 2016 में ऋषिकेश में वेलनेस थ्रू आयुर्वेद नाम से गंगातट पर दूसरा सेमिनार आयोजित किया गया था,जिसमे देश विदेश के 200 डेलिगेट्स एवं भारत के दो विश्विद्यालय के कुलपतियों ने शिरकत की थी।वर्ष 2017 में पुनः मर्म चिकित्सा विषय पर कोलकाता में एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिबर एवं वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी जी ने शिरकत की।इस सेमिनार में पूर्वोत्तर राज्यों से बड़ी संख्या में डेलिगेट्स ने भाग लिया जिनमे तिब्बती चिकित्सा विशेषज्ञ भी थे।आयुष दर्पण द्वारा आयोजित सभी सेमिनार प्रायोगिक विषयों पर होते हैं जिन्हें आयुष दर्पण के वेबपोर्टल एवं यूट्यूब लिंक पर देखा जा सकता है।इस बर्ष 22 एवं 23 दिसम्बर को होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल,ए. जेे.सी .रोड में इस सेमिनार को आयोजित किया जा रहा है जिसमें मर्म चिकित्सा विद प्रोफेसर सुनील जोशी एवं डॉ नवीन जोशी एक मर्म चिकित्सा शिविर को आयोजित करेंगे।सेमिनार में पंजीयन हेतु स्थान सीमित हैं कृपया वेबसाइट से पंजीयन कराये।