मर्म सेमिनार वर्कशाप कोलकाता :कराली मर्म टेक्निक से भी रूबरू होंगे प्रतिभागी

कोलकाता में आयोजित होनेवाले चौथे अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभागियों को मर्म कला की कराली टेक्निक से भी रूबरू कराया जाएगा।22 और 23 दिसबर को कोलकाता के होटल हिन्दुस्तान ईंटरनेशनल में चौथे अंटाराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन सत्र आयोजित होगा।उक्त सेमिनार में भारत के अलावा,श्रीलंका,मॉरीशस एवं नेपाल से प्रतिभागियों का पंजीयन जारी है।सेमिनार का विषय भारत और नेपाल के बीच पर्यटन की और अधिक संभावनाओं की तलाश में मर्म चिकित्सा और आयुर्वेद की भूमिका है ।सेमिनार में गणमान्य विभूतियों को आमंत्रित किया गया है तथा कई के पहुंचने की संभावना है।सेमिनार में मर्म चिकित्सा के जानेमाने विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर सुनील जोशी ,प्रतिभागियों को मर्म चिकित्सा की खूबियो से अवगत कराएंगे ।उक्त सेमिनार में उनके साथ मर्म मास्टर ट्रेनर एवं योग विशेषज्ञ डॉ नवीन जोशी भी प्रतिभागियों को वैज्ञानिक सत्रों के संचालन में मदद करेंगे।पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त उत्त्तराखण्ड से डॉ अजय श्रीवास्तव,आसाम से डॉ वेदोत्रयी, फरीदाबाद से डॉ हरि नारायण डें आदि चिकित्सक भी मर्म चिकित्सा पर और अधिक जानकारी सहित अपने अनुभव साझा करेंगे ।सेमिनार में केरल की मर्म कला कलारी पर एक लाइव डेमो दिया जाएगा जिसका संचालन सनोज ई के और उनकी टीम करेगी ।