आयुष दर्पण

स्वास्थ्य पत्रिका ayushdarpan.com

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

आयुष दर्पण के सुधि पाठकों के लिये हमने अक्सर ऐसी वनस्पतियों का उल्लेख किया जिसे आपने खर-पतवार की श्रेणी में जानकर आजतक उपेक्षित समझा।यदि महर्षि चरक के वक्तव्यों पर गौर किया जाय तो उनके अनुसार इस दुनिया मे पाया जानेवाला हर द्रव्य औषधि है बस हमे उस द्रव्य के औषधीय गुण का पता भर होना चाहिये।आयुर्वेद में ऐसे द्रव्यों का अकूत भंडार भरा पड़ा है कई बनस्पतियों के तो नाम से ही उनके गुणों के राज उजागर होते हैं।ऐसी ही एक वनस्पति है ‘विजया’ नाम सुनते ही आप चौंक गये होंगे,विजया का अर्थ विजय यानि जीत लेने वाले गुणों से युक्त औषधि ,जी हाँ विजया नाम से जाने जानेवाली यह औषधीय वनस्पति भांग है।आयुष दर्पण हमेशा से इस प्रकृति द्वारा दी गई अनुपम कृति के औषधीय गुणों की हिमायत करता रहा है।आईये जानते है वर्तमान में आई शोध क्या कहती हैं इस नशे में प्रतुक्त औषधि के गुणों के बारे में:-The internal Journal of neuropsychopharmacology में प्रकाशित एक शोध के अनुसार भांग यानि विजया में पाया जानेवाला महत्वपूर्ण रसायन सीबीडी (Cannabidiol) सीधे हमारे मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाता है यह अवसाद एवं एंजाइटी को दूर कर देता है। यह विस्तृत शोध दिये गये लिंक http://journals.cambridge.org/action/displayAbstract?fromPage=online&aid=8930251 में ऑनलाइन उपलब्ध है।
इसी प्रकार पब्लिक लाइब्रेरी आन साइंस (Plos one) में प्रकाशित शोध के अनुसार इसमे पाया जानेवाला रसायन  Type 1 cannabinoid Receptor को एक्टिवेट कर देता है जिससे मयूरिन जोनल वेंट्रिकुलर सेल कल्चर में तंत्रिका कोशिकाओं का पुनर्निर्माण प्रारंभ हो जाता है । पूरा शोध पत्र ऑनलाइन http://www.plosone.org/article/info%3Adoi/10.1371/journal.pone.0063529 लिंक पर उपलब्ध हैै।
इसी प्रकार जर्नल ऑफ क्लिनिकल इन्वेस्टिगेशन में  प्रकाशित शोध के अनुसार केनेबिनोइड्स एमब्रायोनिक एवं हिप्पोकेेम्पल न्यूरोजेनेसिस को प्रमोट करता है साथ ही ऐंजियोलाइटिक एवं एंटीडिप्रेसेंट  प्रभाव दर्शाता है।शोध पत्र आनलाइन http://www.jci.org/articles/view/25509 लिंक में उपलब्ध है।
ऐसे ही एक शोध में भांग में मौजूद फ़ायतोकेनेबीनोइड्स शरीर के अंदर औषधीय प्रभाव उत्पन्न करते हैं।अमरीका की डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ के अंतर्गत आनेवाली नेशनल केंसर इंस्टीट्यूट की आफीसीयल वेबसाइट पर स्थित जानकारी के अनुसार केनेबिनोइड्स केंसर पर चलनेवाली थेरेपीज के साइड इफेक्ट को कम करने के साथ ही केंसर की चिकित्सा
में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।प्रॉयोगिक अध्ययनों में केनेबिनोइड्स को कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने युक्त गुणों वाला पाया गया है।विस्तृत शोध पत्र निम्न लिंक्स से प्राप्त किया जा सकता है
www.ncbi.nlm.nih.gov
www.fda.gov
www.cancer.gov
countercurrentnews.com
www.dietoflife.com
कहने का तात्पर्य है कि महज नशे के डर से हम इतनी बहुमूल्य औषधि के गुणों से वंचित कैसे रह सकते हैं जिसे हजारों वर्ष पूर्व ही आयुर्वेद के ग्रंथों में विजया नाम से बेहतरीन औषधि की संज्ञा दी गई थी।वक्त आ गया है इसके औषधीय गुणों की नियंत्रित रूप से मानवता के कल्याणार्थ प्रयोग करने का और इस मुहिम में भारत की कुछ संस्थाए जैसे BoHeCo,India Cannabis Society आदि कार्य भी कर रही है।

Facebooktwitterrssyoutube
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

1 thought on “नशा नहीं रोगों की दवा है विजया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2019 AyushDarpan.Com | All rights reserved.