जानिये क्या कहते हैं नाड़ी परीक्षा के बारे में हमारे एक्सपर्ट

आयुर्वेद में हम त्रिदोष के 15 भेदों के बारे में विस्तार से पढ़ते हैं। तीनों दोषों को तो नाड़ी परीक्षा द्वारा अनुभव किया जाता है। परंतु क्या त्रिदोष के 15 भेदों को भी नारी के द्वारा अनुभव किया जा सकता है? इस प्रश्न का उत्तर पाने के लिए मैंने 18 माह तक लगभग 1500 रोगियों की नाड़ी का परीक्षण किया और तब जाकर मैं यह तय कर सका कि त्रिदोष के 15 भेदों के स्पंदन को तीन उंगलियों द्वारा किस विशेष क्रम से अनुभव किया जा सकता है।
इसके बाद निरंतर 5 वर्षों तक लगभग 6000 रोगियों की नाड़ी पर अभ्यास करके लगभग 19 विभिन्न रोगों में अनुभव में आने वाली नाड़ी को डॉक्युमेंटेड किया अब मैं इस अनुभव को आयुर्वेदिक चिकित्सकों के साथ बांटना चाहता हूं ताकि मैंने जिन 19 रोगों की नाड़ी का अनुभव किया है, उस संख्या को अन्य चिकित्सकों के सहयोग से और आगे बढ़ाया जा सके।
वैद्य सुशांत मिश्रा एक निष्णात आयुर्वेद के चिकित्सक हैं जो नाड़ी विज्ञान पर अपने अनुभवों को आयुष दर्पण के सुधि पाठकों के लिये शेयर कर रहे हैं ।