आयुष दर्पण

स्वास्थ्य पत्रिका ayushdarpan.com

कोरोना वायरस से जुड़ी कुछ सच्चाइयों को अवश्य जानें।

1 min read
कोरोना वायरस से संबधित कई भ्रांतियां सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है।आयुष दर्पण अपने पाठकों को संहि जानकारी देने का प्रयास करता रहा है ।पढ़ें कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति पाठको के मन में आये कुछ प्रश्नों के उत्तर डॉ नवीन जोशी के माध्यम से।
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

आइये जानते हैं नॉवल कोरोनावायरस से जुड़ी हुई कुछ सच्चाईयां:-

नॉवल कोरोना वायरस जिसे SARS -COV -2 के नाम से भी जाना जा रहा है चीन के वुहान से फैला है।अभी तक 92000 कन्फर्म केसेज एवं लगभग 3100 मौतें इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी हैं।जब से इस वायरस के साथ पेंडेमिक शब्द जुड़ा है इससे पूरी दुनिया मे एक भय का वातावरण व्याप्त हो गया है।
आयुष दर्पण के सुधि पाठको के लिये हम इस वायरस के संक्रमण से सम्बंधित सोशल मीडिया में फैली भ्रांतियों को स्पष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं।

1.क्या चमड़ी पर एल्कोहल या क्लोरीन के स्प्रे से हम शरीर मे वायरस को मार सकते हैं?

जी नही,शरीर पर क्लोरीन और एल्कोहल का स्प्रे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।हाँ यह सत्य है कि लोग एल्कोहल और क्लोरीन का प्रयोग सतहों को विसंक्रमित करने के लिये करते हैं लेकिन इनका शरीर पर प्रयोग त्वचा के लिये नुकसानदायक हो सकता है।

2.कोरोना वायरस के संक्रमण से केवल बुजुर्गों को ही खतरा है?

SARS Cov-2 एवं अन्य कोरोना वायरस किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं हाँ यह सत्य है कि डायबीटीज या दमे से पीड़ित बुजुर्ग में इस वायरस के संक्रमण होने पर स्थिति बिगड़ने के खतरा बना रहता है।

3.बच्चों को COVID -19 का संक्रमण नही हो सकता?

इस वायरस का संक्रमण किसी भी आयु वर्ग को हो सकता है हाँ अब तक मिले अधिकांश रोगी वयस्क है लेकिन यह नही कहा जा सकता है कि बच्चे इस वायरस के संक्रमण से इम्यून हैं बच्चों में हुए संक्रमण में हल्के लक्षण देखे गए हैं।

4.क्या COVID 19 फ्लू की तरह के लक्षणों से युक्त है?

SARS COV-2 जिन लक्षणों को पैदा करता है उनमें फ्लू के जैसे लक्षण जैसे बुखार,खांसी आदि मिलते हैं ।फ्लू और COVID -19 दोनो ही हल्के या फिर अधिक तकलीफ़देह लक्षणों से युक्त हो सकते हैं लेकिन कुछ ही केसेज में ये खतरनाक होते हैं ।दोनो ही निमोनिया उत्पन्न कर सकते हैं।हालाकि COVID -19का ओवरआल प्रोफ़ाइल ज्यादा खतरनाक है लेकिन इससे होने वाली मृत्यु का % 1 से 3 है।

5.क्या हर वो रोगी जो COVID -19 से संक्रमित हुआ मर सकता है?

जी नही, इसके संक्रमण से होनेवाली मृत्यु का प्रतिशत जैसा कि चौथे विंदु में बताया गया है बहुत ही कम है।

6.क्या कुत्ते और बिल्लियां इस वायरस को फैलाते हैं?

अभी तक ऐसे बहुत ही कम प्रमाण हैं कि SARS -Cov2 कुत्ते और बिल्लियों में संक्रमण उत्पन्न कर सकता है हालांकि हांगकांग में एक व्यक्ति जो इस वायरस के संक्रमण से पीड़ित था कि पालतू पामेरियन कुत्ते में इसका संक्रमण पाया गया लेकिन कोई लक्षण नही मिला।

7.क्या फेस मास्क पहन आप स्वयं को इस संक्रमण से बचा सकते हैं?

हेल्थकेयर सेक्टर में काम करनेवाले कर्मचारी जो प्रोफेशन फेस मास्क ,जो पूरी तरह से चेहरे को कवर करता हो संक्रमण से बचा सकता है ।
अधिकांश मास्क जो चेहरे पर ठीक से फिट नही हैं या फिर डिसपोजेबल केटेगरी के हैं उनसे ड्रापलेट्स नाक और मुहँ में प्रवेश कर सकते हैं कई बार छोटे वायरस के कण इसे क्रास कर जाते हैं।
हाँ मास्क पहनने से आपको स्वयं के सुरक्षित होने का भान होता है लेकिन हेंड हायजीन यानी हाथों की सफाई अधिक आवश्यक है।डब्ल्यू एच ओ की रिकमंडेशन के अनुसार जो लोग COVID-19 से संक्रमित हैं उन्हें मास्क पहनना नितांत आवश्यक है।लेकिन उन्हें मास्क पहनने के साथ साथ अपने हाथों को एल्कोहल बेस्ड हेंड वाश या साबुन से अच्छी तरह अवश्य धोना चाहिए।

8.क्या हेंड ड्रायर्स से कोरोना वायरस मर जाते हैं?

हेंड ड्रायर्स जिनका प्रयोग हाथ को सुखाने के लिये किया जाता है कोरोना वायरस को नही मारते।इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिये एल्कोहल बेस्ड हेंड रब से हाथों को अच्छी तरह धुलना नितांत आवश्यक है।

9.क्या SARS -Cov -2 क्या कॉमन कोल्ड का ही म्युटेटेड स्वरूप है?

कोरोना वायरस ,वायरस के बड़े परिवार का हिस्सा है जिन सभी की सतहों पर स्पाईक के समान प्रोटीन होते हैं ,इनमे से कुछ वायरस के लिये मानव शरीर प्राथमिक होस्ट होता है जिससे सामान्य सर्दी जुकाम होता है।
अन्य कोरोना वायरस जैसे SARS Cov-2, के जानवर प्राइमरी होस्ट होते हैं।

10.संक्रमित व्यक्ति के साथ कितने समय तक रहने से यह संक्रमण आपको होने की सम्भावना होती है?

संक्रमित व्यक्ति के साथ आप जितना अधिक रहेंगे ,संक्रमण की संभावना बनी रहेगी पर 10 मिनट रहना ही संक्रमण के लिये पर्याप्त है।

11.क्या लगातार कुल्ला करने से आप इस संक्रमण से बच सकते हैं?

ऐसे कोई प्रमाण नही हैं।

12.क्या एंटीबायोटिक कोरोना वायरस को मार सकता है?

जी नही एंटीबायोटिक केवल बैक्टेरिया को ही मारता है वायरस पर यह बेअसर होता है।

13.क्या केवल बुखार से हम कोरोना वायरस के संक्रमण को पहचान सकते हैं?

बुखार किसी भी प्रकार के संक्रमण में आ सकता है ।COVID-19 के लक्षण संक्रमण के 2 से 10 दिन बाद आते हैं।यानि किसी को इसका संक्रमण हुआ हो तो उसका तापक्रम सामान्य भी हो सकता है।

14.क्या लहशुन के उपयोग से हम कोरोना वायरस से बच सकते हैं?

यूँ तो लहशुन के काफी चिकित्सकीय लाभ हैं कुछ शोध इसके एंटीबायोटिक गुणों को भी बताती है लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कोई प्रमाण अभी प्राप्त नही हुए हैं।

15.क्या चीन से आनेवाला पार्सल कोरोना को फैला रहा है?

इस वायरस के लेटर पैकेज पर जीवित होने की संभावना न के बराबर है अतः इससे रिस्क न के बराबर है।

16.क्या घरेलू उपचार इस संक्रमण को ठीक या बचाव कर सकते हैं?

अभी तक किसी भी घरेलू उपचार से इसके ठीक होने या प्रोटेक्शन के प्रमाण प्राप्त नही उपलब्ध हैं जैसे विटामिन सी,लहशुन या हर 15 मिनट में पानी सिप करते हुए पीना।
सबसे कारगर तरीका हाथ को अच्छी तरह से साफ करना ही है।

17.क्या मल मूत्र से इस वायरस के फैलने का खतरा है?

हालाकि मल मूत्र में ये वायरस जीवित पाए जाते हैं लेकिन इस प्रकार से संक्रमण की संभावना कम है क्योंकि ये वायरस पेट मे ही खत्म हो जाते हैं जबकि खांसने और छींकने से ड्राप्लेट इंफेक्शन के द्वारा इसके फैलने का अधिक खतरा है।

18.क्या तापक्रम बढ़ने पर यह वायरस खत्म हो जाएंगे ?

कोल्ड और फ्लू जैसे वायरस ठंड में अधिक फैलते हैं अभी तक इस वायरस के तापक्रम परिवर्तन के साथ जीवित रहने या न रहने पर कोई जानकारी उपलब्ध नही है।

Facebooktwitterrssyoutube
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

2 thoughts on “कोरोना वायरस से जुड़ी कुछ सच्चाइयों को अवश्य जानें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © 2019 AyushDarpan.Com | All rights reserved.