उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय के कुलपति बने प्रोफेसर सुनील जोशी
1 min readप्रोफेसर सुनील जोशी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से सर्जरी में विशेषज्ञता हासिल करने के बाद ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय तथा गुरुकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के शल्य चिकित्सा विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं।वर्तमान में ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के शल्य चिकित्सा विभाग में विभागाध्यक्ष के रूप में सेवाएं दे रहे प्रोफेसर सुनील जोशी ऋषिकुल स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय के परिसर निदेशक भी रहे हैं ।आयुर्वेद क्षेत्र में प्रोफेसर सुनील जोशी को मर्म चिकित्सा के चुनिंदा विशेषज्ञों के रूप में जाना जाता है जिन्होंने आयुर्वेद की इस चिकित्सा विधा को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ दुनिया भर में प्रचारित और प्रसारित करने का कार्य किया। प्रोफेसर सुनील जोशी का लंबा अनुभव एकेडमिक एवं प्रशासनिक तथा कुशल शल्य चिकित्सक के रूप में रहा है ।उनकी आयुर्वेदीय मर्म विज्ञान सहित अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई चिकित्सकों को मर्म चिकित्सा का प्रशिक्षण भी दिया है। प्रोफेसर सुनील जोशी के उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार ग्रहण करने से उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की कार्यशैली में बदलाव आने की उम्मीद है ,इन्हीं सब कारणों को देखते हुए सभवतःराजभवन ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें नियमित नियुक्ति तक उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है ।
प्रोफेसर सुनील जोशी मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं तथा ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के स्नातक रहे हैं।उनके ही परिसर निदेशक के कार्यकाल में ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय ने अपना शताब्दी वर्ष पूर्ण किया जिसे एक बडे कार्यक्रम के रूप में मनाया गया।
🙏🙏🌹🌹