“दूरदर्शन देहरादून में गूंजा योग मंत्र: कार्यस्थल पर तनाव मुक्ति का नया संकल्प”
दूरदर्शन देहरादून में "योग ब्रेक" कार्यक्रम आयोजित हुआ। डॉ. नवीन जोशी ने तनाव मुक्त कार्य के लिए योग ब्रेक की सलाह दी। डॉ. मनीषा अग्रवाल ने 'नमस्ते योग' ऐप डाउनलोड करने को कहा। उपासना कोठारी व मोनिका ने योग अभ्यास कराया। स्टेशन निदेशक ने आयुष विभाग को धन्यवाद दिया।
