कमाल की है मात्रा बस्ति
किसी भी आयु वर्ग के लिए सुरक्षित है मात्रा बस्ति

यूं तो आयुर्वेद की चिकित्सा की बेहतरीन रिजल्ट्स हमें देखने को मिलते हैं लेकिन आयुर्वेद की पंचकर्म विद्या अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है पंचकर्म चिकित्सा में बस्ती चिकित्सा के अंतर्गत आने वाली मात्रा बस्ति बालकों एवं बुजुर्गों तक हर आयु लिए अत्यंत लाभदायक एवं निरापद होती है इस वीडियो में मात्र बस्ति के लाभ एवं बस्ति दान के तरीके को सरालता से जानते हैँ, ध्यान रहे यह प्रक्रिया चिकित्सक के निर्देशन मे ही सम्पन्न होनी चाहिये!