लाईव देखें :ऋषिकेश में आयोजित -वेलनेस थ्रू आयुर्वेद 2015 का उदघाटन सत्र

ऋषिकेश,भारत में आयोजित द्वितीय सेमीनार वर्कशाप वेलनेस थ्रू आयुर्वेद 2015 आयुष दर्पण फाउंडेशन एवं त्रिलोक आयुर्वेद द्वारा गंगा के तट पर आयोजित एक अनूठी सम्भाषा थी Iइस सेमीनार -वर्कशाप में पहली पार भारत एवं यूरोपीय देशों के तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया I यह पहली बार हुआ होगा कि आयुर्वेद से जुड़े तीन सौ से अधिक लोगों ने एक साथ सामूहिक रूप से गंगा को बचाने के लिए गंगा शपथ ली I इस अवसर पर सौ से अधिक शोध पत्रों को समाहित की हुई एक एक स्मारिका आयुष दर्पण -वेलनेस थ्रू आयुर्वेद का भी विमोचन किया गया Iउपरोक्त सभी क्षणों की जीवंत अनुभूति आपको नीचे अपलोड की गयी डाक्यूमेंट्री में मिलेगी I