उत्तराखंड का आयुष विभाग मनायेगा “वाक् फॉर योग वीक “

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की तैयारीयां उत्तराखंड में भी जोरों पर है I 21 जून 2017 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को राज्य में मनाने के लिए आयुर्वेद एवं यूनानी सेवा विभाग उत्तराखंड ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है I मीडीया प्रभारी डॉ स्वस्तिक जैन के अनुसार इस कार्यक्रम को जनसामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक सोशलमीडीया फेसबुक पेज बनाया गया है जिसपर कोई भी सामान्य व्यक्ति योग के आसन करते हुए अपनी सेल्फी पोस्ट कर सकता है I इस अवसर पर होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों ने “वाक् फॉर योग वीक ” यानि 21 जून से पहले पूरे सप्ताह को योग सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है I निदेशक डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी के द्वारा जारी की गयी प्रेस रिलीज के अनुसार 15 से लेकर 20 जून तक लगातार योग वाक् कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे विभिन्न अधिकारियों को अधिकृत किया गया है I इस “वाक् फॉर योग वीक ” में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट,प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान,लायंस क्लब,रोटरी क्लब,सचिवालय,पुलिस विभाग एवं पर्यटन विभाग को भी जोड़ा गया है