कोलकाता में होगा मर्म चिकित्सा पर अंतराष्ट्रीय सेमिनार

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता एक बार फिर आयुष दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट इंडिया द्वारा आयोजित होने वाले चौथे अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की मेजबानी करने जा रहा है।आयोजन अध्यक्ष एवं सलाहकार आयुष दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट श्री कुंज बिहारी सिंघानिया ने बताया कि यह सेमिनार भारत और नेपाल के बीच मित्रता सहित सांस्कृतिक विरासत आयुर्वेद एवं मर्म चिकित्सा को एक कड़ी के रूप में जोड़ पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने में मददगार होगा।यह सेमिनार 22 -23 दिसंबर को कोलकाता के ए.जे सी.बोस रोड़ स्थित 5 सितारा होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल एवं उदयन क्लब अलीपुर कोलकाता में आयोजित होगा।आयोजन हेतु भारत और नेपाल से करीब 100 से अधिक प्रतिभागियों सहित राजनायिकों के शिरकत करने की उम्मीद है।इस कार्यक्रम को केन्दीय राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल (
केंद्रीय राज्य मंत्री, जल संसाधन , नदी विकास और गंगा कायाकल्प, संसदीय मामलों के मंत्री) द्वारा उद्धाटन किया जाएगा,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री भगत सिंह कोशियारी ,सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्त्तराखण्ड तथा नेपाल के कौंसुल जनरल श्री ईक नारायण अर्याल करेंगे।इस कार्यक्रम में मर्म चिकित्सा के जानेमाने चिकित्सक प्रोफेसर सुनील जोशी द्वारा एक वर्कशाप भी आयोजित किया जाएगा जिसमे केरल,तमिलनाडु,आसाम एवं मणिपुर सहित पश्चिम बंगाल के कई आयुर्वेदिक़ चिकित्सकों को ट्रेंड किया जाएगा।कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर आयुष दर्पण पाक्षिक न्यूजलेटर का विमोचन किया जाएगा।कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ नवीन जोशी ने बताया कि आयुष दर्पण पत्रिका वर्ष 2010 से प्रिंट,वेबपोर्टल एवं सेमिनार वर्कशाप,हेल्थ केम्प आयोजन का कार्य पूरे भारत मे कर रही है।पिछले वर्ष आयुष दर्पण फाउंडेशन के बैनर तले कोलकाता में ही एक बड़ा वर्कशाप एवं मर्म चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था जिसमे 200 से अधिक रोगी तथा तकरीबन 60 चिकित्सको को मर्म चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया था,उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी ने किया था।डॉ नवीन जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में आयुर्वेद एवं मर्म चिकित्सा के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक करेगा।इस वर्ष के मर्म चिकित्सा में केरल की विधा कराली मर्म चिकित्सा को भी शामिल किया गया है।उद्घाटन सत्र में केरल से आई टीम सनोज ई.के . के नेतृत्व में कलारी मर्म पर एक लाइव डेमो शो देगी ,जिसमे यह दिखाया जाएगा कि मर्म को किस प्रकार सेल्फ डिफेंस के लिये प्रयोग किया जा सकता है।मर्म चिकित्सा के भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक प्रोफेसर सुनील जोशी ने बताया कि शरीर मे 107 मर्म विंदु होते हैं और इनसे ही कई प्रकार के रोगों का इलाज किया जा सकता है ।प्रोफेसर सुनील जोशी के अनुसार मर्म विंदु पर विशेष तकनीक से दवाब उत्पन्न कर दर्द में बिना दवा के आराम दिलाया जा सकता है।