“रन फार योग” एक जागरूकता अभियान
1 min readअंतराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) से पूर्व लोगो मे योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये विभिन्न संस्थान “रन फार योग” कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।उत्तराखंड में आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लगभग 60 हजार जनसमूह के साथ योग करेंगे।कल उत्तराखंड की पूरी केबिनेट के मंत्रीगणों ने गांधीपार्क से “रन फार योग” कार्यक्रम में दौड़ लगाई थी,आज इसी क्रम में एक कार्यक्रम उत्तराखंण्ड के हर्रावालाआ स्थित आयुर्वेद विश्विद्यालय में भी आयोजित किया गया।इस दौड़ के कार्यक्रम में विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार सहित प्रशासनिक भवन के अधिकारी ,कर्मचारी एवं फेकल्टी मेम्बर्स ने भाग लिया।कल एफआरआई ग्राउंड में 21 जून के कार्यक्रम से पूर्व प्री -रिहलसल कार्यक्रम होना है जिसके लिये कल् भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी मुख्य आयोजन स्थल फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के ग्राउंड में पहुंचेंगे।21 जून के कार्यक्रम के लिये आज से ऑनलाइन एवं आफलाइन आवेदकों को ई गेट पास जारी कर दिये जायेंगे।इन सभी व्यवस्थाओं पर केंद्रीय आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने संतोष व्यक्त किया है ।